Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Bhilwara News: बागेश्वर धाम कथा में धक्का-मुक्की, वीआईपी पास बने विवाद की जड़, डुप्लीकेट पास का आरोप, जानें पूरा मामला

इस मामले में काठिया वाले बाबा महंत बनवारीशरण ने भी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सुरक्षा तो कर रहे हैं, लेकिन जो मनमानी हो रही है वो गलत है।

Bhilwara News: बागेश्वर धाम कथा में धक्का-मुक्की, वीआईपी पास बने विवाद की जड़, डुप्लीकेट पास का आरोप, जानें पूरा मामला

भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा में गुरुवार को अफरा-तफरी मच गई। वीआईपी गेट पर धक्का-मुक्की के बीच कई लोग चोटिल हुए, हालांकि पुलिस ने भगदड़ की बात से इनकार किया है। आयोजकों पर वीआईपी पास जारी करके भी उचित व्यवस्था ना करने का आरोप लगा है।

इसे भी पढ़िये – 

वीआईपी गेट पर धक्का-मुक्की

कथा स्थल पर वीआईपी पास धारकों को प्रवेश ना मिलने से लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस धक्का-मुक्की में आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गईं। घायल चंद्रकला सोमानी ने बताया कि उनके पास वीआईपी पास होने के बावजूद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर जगह नहीं थी तो इतने पास क्यों बांटे गए?

व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

इस मामले में काठिया वाले बाबा महंत बनवारीशरण ने भी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सुरक्षा तो कर रहे हैं, लेकिन जो मनमानी हो रही है वो गलत है। उन्होंने ये भी कहा कि वीआईपी पास को लेकर उनसे कोई चर्चा नहीं की गई।

कथा समिति के संयोजक आशीष ने दावा किया कि कई लोगों ने नकली पास बना लिए हैं, इसलिए उन्हें रोका जा रहा है।

भगदड़ या अफवाह

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने भगदड़ की खबर को अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि कथा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।