Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

UP उपचुनाव में CM योगी ने दिखाया चुनावी नारों से दम, अखिलेश का बढ़ा ऐसे गम !

CM योगी ने मीरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई।।। और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। आपने इनके कारनामे देखे होंगे।

UP उपचुनाव में CM योगी ने दिखाया चुनावी नारों से दम, अखिलेश का बढ़ा ऐसे गम !

जैसे-जैसे UP में उपचुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी तपीश बढ़ती जा रही है। CM योगी ने तो चुनावी पिच पर ऐशी शानदार बैटिंग की है जिसने एक बार फिर से अखिलेश यादव की टेंशन को बढ़ा दिया है, उधर अखिलेश रणनीति ही बनाते रह गए इधर CM योगी ने न सिर्फ मुज्फफरनगर सीट पर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया बल्कि अखिलेश को 440 वोल्ट का झटका दिया है। ये सुनकर भले ही आपको यकीन न हो लेकिन ये सोलह आने सच है, दरअसल पिछले कई दिनों से बटेंगे तो कटेंगे का नारा यूपी से लेकर बिहार, महाराष्ट्र झारखंड में सुनाई दे रहा है लेकिन इस बीच CM योगी ने मुजफ्फरनगर में एक और नारा दिया है, जिसने विपक्षी में खेमे खलबली मचा दी है।

इसे भी पढ़िये - Prayagraj Kumbh Mela 2025: 6382 करोड़ का बजट, 45 करोड़ श्रद्धालुओं का होगा स्वागत ! कुछ ऐसा होगा महाकुंभ पढ़ें पूरी खबर

CM योगी के बयान से चढ़ा सियासी पारा

बता दें CM योगी ने मीरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई।।। और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। आपने इनके कारनामे देखे होंगे। अयोध्या, कन्नौज में देखे होंगे। ये समाजवादी पार्टी का नया ब्रांड है। इन्हें कोई शर्म नहीं है। ये आस्था के साथ खेलने वाले लोग हैं।

CM योगी के वार पर अखिलेश का पलटवार

अब योगी के इस बयान ने अखिलेश की टेंशन बढ़ा है,। योगी के इस बयान से न सिर्फ सपाइ परेशान हुए है बल्कि योगी ने चुनावी माहौल को पूरी तरह से बदल दिया है। हालांकि अब अखिलेश ने भी इस पर पलटवार किया है। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वे दूसरों के बारे में बात करते हैं। झूठी मुस्कान वास्तविकता को नहीं छिपा सकती।

अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’

भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’

अब अखिलेश ने तो ट्वीट कर योगी के बयान पर तंज कसा है लेकिन योगी के बयान ने फिर से यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सियासी माहौल गर्मा दिया है। अब सवाल है कि आखिर क्या योगी का नया नारा जहां सपाई, बिटिया घबराई वाला कितना चुनावी असर दिखाएगा, क्योंकि इससे पहले भी इस तरह के चुनावी नारों ने दम दिखाया है।