Rajasthan By-Election: पायलट को हराएगा किरोड़ीलाल मीणा का स्पेशल प्लान, मदन दिलावर ने किया खुलासा !
राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में बीजेपी-कांग्रेस की जबरदस्त टक्कर है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी सीटों पर बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है, विशेष रूप से झुंझुनू सीट पर। जानिए दौसा सीट पर चल रहा सियासी खेल।
राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं। बीजेपी-कांग्रेस और स्थानीय पार्टियां सियासी गुड़ा भाग के साथ जीत का दम भर रही हैं। इसी बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने उपचुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। दिलावर ने कहा, बीजेपी सभी सात सीटों पर चुनाव जीतने वाली है लेकन पार्टी को सबसे बड़ी जीत झुंझुनू सीट पर मिलेगी। यहां की जनता भाजपा के साथ है। इस दौरान वे कांग्रेस पर निशाना साधते दिखे। कहा की कांग्रेस नेताओं के पास जनता का दुख सुनने का वक्त नहीं है। वह आपस में एक-दूसरे को नकारा निकम्मा खाने से फुर्सत नहीं पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election: फिर चुनावी मैदान में उतरेंगी 'महारानी', उपचुनाव में दिखाएंगी दमखम, इन समीकरणों पर पड़ेगा असर !
कांग्रेस को चुनौती मानने से किया इनकार
मदन दिलावर उपचुनाव की सभी सात सीटों पर जीत का दावा करते नजर आए। उन्होंने कहा कि झुंझुनू ही नहीं बल्कि दौसा, देवली उनियारा, चौरास, खींवसर और सलूंबर सीट के अलावा रामगढ़ में भी भाजपा जीत का परचम लरहाएगी। जबकि कांग्रेस से चुनौती मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस वक्त डबल इंजन सरकार काम कर रही है। हमारे साथ जानता है, हम विकास कार्यों के साथ आम लोगों के सामने हैं। ऐसे में कांग्रेस हमारे लिए चुनौती कैसे हो सकती है। जिसने कभी विकास नहीं केवल भ्रष्टाचार किया है, उसे अब जनता भी पहचान चुकी है। जिस तरह जनसमर्थन मिल रहा है, उससे यही लग रहा है, सातों सीटों पर भाजपा जीत का परचम लहराएगी।
दौसा बनी उपचुनाव की हॉट सीट
इससे इत रमदन दिलावर का बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है। जब दौसा विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक एक्सपर्ट तरह-तरह की भविष्यवाणियां कर रहे हैं। बीजेपी ने यहां से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने दीनदयाल बैरवा को चुना है। भाई को जीताने के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने कमान संभाल रखी है तो वही बैरवा के लिए प्रचार खुद सचिन पायलट कर रहे हैं। ऐसे में यह चुनाव प्रत्याशियों से ज्यादा किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। फिलहाल उपचुनाव की वोटिंग 13 नवंबर को तो नतीजा महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन यानी 23 नवंबर को आएंगे।