चालबाज पाकिस्तान ने किया ऐसा काम होने लगी फिर से थू-थू, इंडियन आर्मी ने किया मंसूबों को नाकाम, पढ़ें एक क्लिक में
जैसलमेर के म्याजलार गांव में लगातार तीसरी बार बम मिलने से भय का माहौल बना हुआ है। हाल ही में गांव के पास एक एंटी लैंड माइन, दो जिंदा बम, और एक मोर्टार मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बीएसएफ को सूचित कर दिया गया है।
राजस्थान के जैसलमेर के म्याजलार गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी लैंड माइन, दो जिंदा बम, और एक मोर्टार मिलने की घटना सामने आई। पिछले 15-20 दिनों में यह तीसरी बार है जब इस इलाके में बम या इसी तरह की खतरनाक चीजें मिली हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। इस घटना के बाद लोग पाकिस्तान की साजिश होने की संभावना जता रहे हैं।
ये भी पढ़े-
बम मिलने से मचा हड़कंप
बता दें कि तनोट गांव के इलाके में कुछ दिन पहले जमीन में गड़ा एक जीवित बम मिला था, ग्रामीणों के द्वारा मिली सूचना पर सीमा सुरक्षा बल और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और इसके चारों तरफ सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। इसके बाद बम निरोधक दस्ता को बम डिफ्यूज करने के लिए बुलाया गया था, और उन्होंने बम कों डिफ्यूज कर दिया।
बम निरोधक दस्ते ने इलाके को किया सील
बम निरोधक दस्ते के आने तक पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इससे पहले भी 15 दिन पहले इसी इलाके में एक एंटी लैंड माइन मिली थी, जिसे शनिवार को ही डिफ्यूज किया गया था। इसके पहले गुरुवार को भी यहां एक जिंदा हैंड ग्रेनेड बम मिला था, जो अभी भी पुलिस की निगरानी में है।
लगातार बम मिलने की इन घटनाओं ने ग्रामीणों में भय और चिंता की स्थिति पैदा कर दी है, और ग्रामीणों का मानना है कि यह पाकिस्तान की साजिश हो सकती है।
युद्धाभ्यास में दबा रह गया हैंड ग्रेनेड
बता दें कि यह घटना भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले के म्याजलार गांव में हुई है। यह इलाका सीमा से करीब 20 किलोमीटर अंदर है। इसके बारे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि किसी युद्धाभ्यास के दौरान यह हैंड ग्रेनेड मिट्टी में दबा रह गया होगा और बारिश होने के बाद यह मिट्टी से बाहर आ गया है। फिलहाल पुलिस ने इसको मिट्टी के कट्टे रखकर ढक दिया था और पुलिस के जवान इसकी रखवाली कर रहे हैं। बम निरोधक दस्ते के पहुंचने के बाद ही इसको डिफ्यूज करने की कार्रवाई की जाएगी।