चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम! कहीं इस वजह से छिन न जाए मेजबानी
आईसीसी 29 नवंबर को होने वाली आगामी बोर्ड मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव देने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रस्तावित मॉडल में पाकिस्तान में 10 मैच और सेमीफाइनल तथा फाइनल सहित शेष पांच मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करना शामिल है।
चैपिंयस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना, आईसीसी के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ है। जैसा कि हम जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन पाकिस्तान में टीम भेजने से बीसीसीआई ने पहले ही इंकार कर दिया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी लगातार हाइब्रिड मॉडल में टुर्नामेंट कराए जाने से इंकार कर रहा है। जिसके बाद अब पाकिस्तान को 72 घंटें का अल्टीमेटम मिल गया है। साथ ही पाकिस्तान में हो रहे लगातार हमलों की वजह से मेजबानी छिनने की बात भी सामने आई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम
इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर परेशान है। आईसीसी ने पाकिस्तान के सामने हाइब्रिड मॉडल को रखा है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाइब्रिड मॉडल को खारिज करने पर अड़ा हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है।
क्रिकबज के अनुसार, आईसीसी 29 नवंबर को होने वाली आगामी बोर्ड मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव देने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रस्तावित मॉडल में पाकिस्तान में 10 मैच और सेमीफाइनल तथा फाइनल सहित शेष पांच मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करना शामिल है। इससे यह साफ है कि अगले 72 घंटे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी को शांत करने के लिए ICC कथित तौर पर पाकिस्तान में ही एक सेमीफाइनल तथा फाइनल आयोजित करने के लिए तैयार है। हालांकि, उसकी शर्त है कि भारत आठ देशों के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने में विफल हो जाए।
पाकिस्तान से कहीं इस वजह से छिन न जाए मेजबानी
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने यात्रियों को ले जा रहे तीन वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ये हिंसा भड़की, लेकिन इससे पहले भी कुछ हमले पाकिस्तान में हुए हैं। नवंबर की शुरुआत में ही पाकिस्तानी अलगाववादियों ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के एक रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट किया था, जिसमें 14 सैनिकों सहित 26 लोगों की जान चली गई थी। आए दिन पाकिस्तान में ये होता रहता है। ऐसे में सिर्फ भारतीय टीम का ही नहीं विश्व की अन्य टीमों द्वारा भी पाकिस्तान जाने से इंकार किया जा सकता है, जिससे बाद पाकिस्तान से मेजबानी भी छिन सकती है। ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है।