Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ICC Rankings: 27 दिन बाद फिर बुमराह बने नंबर-1, विराट नहीं बल्कि 22 साल का खिलाड़ी दे रहा जो रूट को रैकिंग में टक्कर!

ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने आठ विकेट लिए थे। बुमराह ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दो दिग्गज गेंदबाजों को पटखनी दी। बुमराह अब टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।

ICC Rankings: 27 दिन बाद फिर बुमराह बने नंबर-1, विराट नहीं बल्कि 22 साल का खिलाड़ी दे रहा जो रूट को रैकिंग में टक्कर!

ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट अपने नाम किया, वो दिग्गज टीम इंडिया की झलक कही जा सकती है। पर्थ टेस्ट की कमान भारतीय गेंदबाजी की शान जसप्रीत बुमराह ने संभाल रखी थी। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट भी झटके थे, जिसके बाद वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। अब बुमराह को रैकिंग में भी फायदा मिला है और नंबर-1 पोजिशन पर आ गए हैं।

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में विश्व के नंबर-1 गेंदबाज 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने आठ विकेट लिए थे। बुमराह ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दो दिग्गज गेंदबाजों को पटखनी दी। बुमराह अब टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर थे। भारत के बुमराह तीसरे पायदान पर थे। लेकिन अब बुमराह ने इन दोनों तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के अब 883 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं कगिसो रबाडा के अब 872 रेटिंग अंक हैं। रबाडा अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड 860 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वैसे आपको बता दें, बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज थे। लेकिन 30 अक्टूबर को बुमराह से नंबर वन का खिताब छिना था। लेकिन 27 दिन बाद फिर बुमराह ने पहला स्थान हासिल कर लिया है।

ये भी पढ़ें मोहम्मद सिराज और माहिरा खान कर रहे हैं एक दूसरे को डेट? जानिए क्यों हो रही है इनके रिश्ते की बात

जायसवाल और विराट को भी मिला फायदा

वहीं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी शतक का फायदा मिला है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के दो अन्य गेंदबाज भी टॉप-10 में शामिल हैं। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट अभी भी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 बने हुए हैं। यशस्वी जायसवाल ताजा रैकिंग में नंबर 2 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, विराट कोहली अपने 30वें टेस्ट शतक के बाद नौ पायदान ऊपर 13वीं पोजीशन पर आ गए हैं। भारत की जोड़ी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप 2 पोजीशन पर कायम हैं।