Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में बढ़ रही कार चोरी की घटनाएं, लोग हुए परेशान

अलवर शहर में पिछले कुछ दिनों से कार की चोरी ने लोगों को परेशान करके रखा है.

अलवर में बढ़ रही कार चोरी की घटनाएं, लोग हुए परेशान

अलवर शहर में पिछले कुछ दिनों से कार की चोरी ने लोगों को परेशान करके रखा है. पिछले कुछ महीनों में शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में कार चोरी होने के कई मामले दर्ज हो चुके हैं. इस गैंग ने पुलिस को भी परेशानी में डाल रखा है.

हालांकि अलवर पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इस गैंग ने इको कार को ही निशाना बनाया है. दरअसल, इको कार के साइलेंसर काफी महंगे होते हैं. जिस कारण इको कार इन गैंगों की पहली पसंद बनती जा रहा है.

ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास पथ का है. जहां चोरों ने शहर के बड़े राखी व्यवसाई अनिल राखी व्यवसाय के घर के बाहर खड़ी इको कार को निशाना बनाया. हालांकि चोरी की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमे बाइक सवार 3 चोर इको कार को चोरी कर फरार हो गए. व्यवसाई अनिल जैन ने बताया कि सुबह मंदिर जाने के दौरान कार चोरी होने का पता चला. जिसके बाद कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया.