Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में चुनाव के दूसरे चरण में 25 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस, 16 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों में मदतान होना है. इन 13 सीटों में कुल 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. जिनमें से 25 उम्मीदवारों के ऊपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं.

राजस्थान में चुनाव के दूसरे चरण में 25 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस, 16 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा

जयपुर, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों में मदतान होना है. इन 13 सीटों में कुल 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. जिनमें से 25 उम्मीदवारों के ऊपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं और 16 प्रत्याशी है जिनके खिलाफ गंभीर धारा के केस दर्ज हैं. इन नेताओं में रविन्द्र सिंह भाटी सहित राजकुमार रोत और करण सिंह उचियारड़ा जैसे चर्चित नाम शामिल हैं. 

इन नेताओं पर दर्ज हैं मुकदमे

  • विजेंद्र (आजाद समाज पार्टी), टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र (कुल 16 मुकदमे दर्ज जिनमें हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, षड़यंत्र रचना, मारपीट जैसे मामले शामिल हैं।)
  • मखन लाल मीणा (निर्दलीय) टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र (कुल 12 केस दर्ज जिनमें धोखाधड़ी, षड़यंत्र और मारपीट जैसे मामले शामिल हैं।)
  • मांगीलाल निनामा (भारत आदिवासी पार्टी) चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र ( हत्या के प्रयास सहित कुल 3 केस दर्ज, धाराएं 307, 143,149,455,457,120बी और अन्य)
  • रविंद्र सिंह भाटी (निर्दलीय) बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र (हत्या के प्रयास सहित कुल 6 केस दर्ज)
  • करण सिंह उचियारड़ा (कांग्रेस), जोधपुर लोकसभा क्षेत्र (धोखाधड़ी और चेक बाउंस सहित अन्य धाराओं के कुल 4 केस दर्ज)
  • उर्मिला जैन भाया (कांग्रेस) झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र (धोखाधड़ी के आरोप का 1 केस दर्ज)
  • नारायण लाल जाट (निर्दलीय) भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र (मारपीट और महिला को निर्लज करने का 1 केस दर्ज)
  • सुनील कुमार पारीक (निर्दलीय) जोधपुर लोकसभा क्षेत्र (दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के 2 केस दर्ज)
  • ताराराम मेहना (निर्दलीय), बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र (मारपीट और जातीय टिप्पणी के 2 केस दर्ज)
  • दुलीचंद सैनी (राजस्थान राज पार्टी) टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र (धोखाधड़ी और चेक बाउंस सहित कुल 4 केस)
  • आनंदाराम (आजाद समाज पार्टी) जोधपुर लोकसभा क्षेत्र (मारपीट सहित अन्य धाराओं के 3 केस दर्ज)
  • शाबुद्दीन (नेशनल फ्यूचर पार्टी), अजमेर लोकसभा क्षेत्र (लॉकडाउन के उल्लंघन का 1 केस दर्ज)
  • हुकुम सिंह (निर्दलीय) पाली लोकसभा क्षेत्र (दुर्घटना कारित करने का 1 केस दर्ज)
  • फोजाराम (इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी) जालोर लोकसभा क्षेत्र (चोरी की संपत्ति खरीदने या खरीदने में मदद करने से संबंधित 1 केस दर्ज)
  • रवि राज सिंह (निर्दलीय) झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र (जबरन वसूली से संबंधित 1 केस दर्ज)
  • रामचंद्र चौधरी (कांग्रेस) अजमेर लोकसभा क्षेत्र (दुष्कर्म के आरोप का 1 केस दर्ज)
  • मोती लाल (आजाद समाज पार्टी) जालौर लोकसभा क्षेत्र (महामारी एक्ट का 1 केस दर्ज)
  • राजेश पाटनी (निर्दलीय) भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र (चेक बाउंस से संबंधित 1 केस)
  • बलदेव सिंह फौजी (भारतीय जवान किसान पार्टी) कोटा लोकसभा क्षेत्र (जानवर को चोट पहुंचाने संबंधी 1 केस)
  • कैलाश चौधरी (भाजपा) बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र (मारपीट संबंधी 1 केस)
  • भीयाराम (निर्दलीय) पाली लोकसभा क्षेत्र (ओसियां में 1 केस दर्ज)
  • सुखबीर सिंह जौनपुरिया (भाजपा) टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र (सरकारी आदेश के उल्लंघन का 1 केस)
  • राजकुमार रोत (भारत आदिवासी पार्टी) बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र (मारपीट का 1 केस)
  • दामोदर अग्रवाल (भाजपा) भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र (आंतरिक सुरक्षा उल्लंघन का 1 केस)