Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

भीषण गर्मी के चलते बढ़ रहा संकट, पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

प्रमुख शासन सचिव एवं अनूपगढ़ जिला प्रभारी सचिव जेपी बुनकर ने रायसिंहनगर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मिनी सचिवालय में ब्लॉक के अधिकारियों की एक बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

भीषण गर्मी के चलते बढ़ रहा संकट, पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

प्रमुख शासन सचिव एवं अनूपगढ़ जिला प्रभारी सचिव जेपी बुनकर ने रायसिंहनगर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मिनी सचिवालय में ब्लॉक के अधिकारियों की एक बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने हीट वेव के चलते पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने ,विद्युत की आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

 उन्होंने बैठक में ब्लॉक के अधिकारियों से हीट वेव को लेकर की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की. जलदाय विभाग को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई को लेकर पूर्णतया निगरानी रखने के निर्देश दिए. ताकि नागरिकों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े.  प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को ई-फाइलिंग और विभागीय योजनाओं और आमजन समस्याओं का तत्परता से कार्य करने के भी निर्देश दिए. प्रभारी सचिव ने बरसात होने के साथ ही क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.

रिपोर्ट- सुधीर पाल