Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur news: फेमस होने की चाह या मौत का खेल, फंदा डालकर रील बना रहा था बच्चा, तड़पने की एक्टिंग और घुट गया दम

करन शनिवार शाम करीब 5.40 बजे लेन रोड पर खाली पड़े प्लॉट पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि प्लॉट पर शीशम के पेड़ पर फंदा लगा है।

Dholpur news: फेमस होने की चाह या मौत का खेल, फंदा डालकर रील बना रहा था बच्चा, तड़पने की एक्टिंग और घुट गया दम

धौलपुर के पड़ोसी जिले मुरैना में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र गले में फंदा डालकर रील बना रहा था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खेल–खेल में मौत !
जानकारी के अनुसार घटना अंबाह की है। 11 वर्षीय मृतक बच्चे का नाम करन परमार था, जिसके पिता रवि परमार हैं। करन शनिवार शाम करीब 5.40 बजे लेन रोड पर खाली पड़े प्लॉट पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि प्लॉट पर शीशम के पेड़ पर फंदा लगा है। करन गले में फंदा लगाकर तड़पने की एक्टिंग करता दिख रहा है। जबकि कोई बच्चा उसका वीडियो बना रहा है। इसी दौरान करन का दम घुटने लगता है। वह सच में तड़पने लगता है। लेकिन वीडियो बनाने वाले और वहां खेल रहे अन्य बच्चों को लगता है कि वह एक्टिंग ही कर रहा है।

तड़पने की एक्टिंग कर रहा था बच्चा
देखते ही देखते करन बेसुध हो गया। ये देखकर बच्चे उसके पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि वह कोई हलचल नहीं कर रहा है। जिसके बाद बच्चे वहां से भाग जाते हैं। वीडियो बनाने वाला बच्चा भी मोबाइल वहीं छोड़कर चला जाता है। घटना की जानकारी लगते ही करन के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से उताकर सीधे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सातवीं कक्षा में पढ़ता था बच्चा
इधर घटना की सूचना पर अंबाह पुलिस भी सिविल अस्पताल पहुंचीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रखवाया गया और रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक करन परमार 7 वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को वह स्कूल से आने के बाद सीधे लेन रोड स्थित अपने घर के सामने खाली पड़े प्लाट पर खेलने चला गया था। बताया जा रहा है कि वह नींव के ऊपर उठाई गई दीवार पर खड़ा होकर गले में फंदा डालकर वीडियो बनवा रहा था। तभी उसका पैर फिसलने से रस्सी खिंच गई, जिससे बच्चे का दम घुट गया।