Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

15 सालों से चल रहा सरकारी जमीन पर कब्जे का विवाद, अब मामले ने पकड़ा तूल तो मच गया भारी बवाल

In Alwar, Fighting over occupation of government land: राजस्थान के अलवर जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

This browser does not support the video element.

In Alwar, Fighting over occupation of government land: राजस्थान के अलवर जिले में 15 सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

पूरा मामला अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना अंतर्गत ग्राम नगला बंजीर का है। जहां सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि उनके गांव के सार्दुद्दीन, वसीम, सुंबा, इरफान, अलमुद्दीन, इमरान, अजाज,जरीना कल देर शाम को लाठी डंडे लेकर उनके घर पर आ गए और मारपीट करने लगे।पूरा घटनाक्रम यह रहा कि उनके गांव में सरकारी जमीन है जिनमें दोनों लोगों ने कब्जा ले रखा है। एक पक्ष के पास दो से ढाई बीघा जमीन है जबकि दूसरे पक्ष के पास 40 बीघा जमीन है। दूसरा पक्ष पहले पक्ष से उसकी जमीन लेना चाहता है।इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बता दें कि यह विवाद 15 सालों से चल रहा है।

पीड़ित पक्ष ने पुलिस से की शिकायत

इस मामले में पीड़ित का कहना है हमले में वह और उसका भाई घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया ।पीड़ित ने इसकी शिकायत बगड़ थाना पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बाइट- घायल के परिजन

रिपोर्ट- सुधीर पाल