Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

दीया कुमारी बोलीं कांग्रेस पीएम उम्मीदवार तक नहीं कर सकती घोषित, वर्ना बिखर जाएगी कांग्रेस पार्टी

राजस्थान की सियासत पर नजर डालें, तो जनता की कश्मकश रिजल्ट के तौर पर नजर आती है। जनता एक पुख्ता उम्मीदवार चाहती है। विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। प्रदेश की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी के साथ, लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत में कांग्रेस की खूब फजीहत की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं पूछना चाहती हूं, कि क्या आपने ये भी डिसाइड किया है कि आपका प्रधानमंत्री कैंडिडेट कौन होगा? अगर वो इस चीज को अनाउंस कर देंगे न, तो ये भलीभांति जानते हैं कि पार्टी बिखर जाएगी।

राजस्थान की सियासत पर नजर डालें, तो जनता की कश्मकश रिजल्ट के तौर पर नजर आती है। जनता एक पुख्ता उम्मीदवार चाहती है। विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। प्रदेश की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी के साथ, लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत में कांग्रेस की खूब फजीहत की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं पूछना चाहती हूं, कि क्या आपने ये भी डिसाइड किया है कि आपका प्रधानमंत्री कैंडिडेट कौन होगा? अगर वो इस चीज को अनाउंस कर देंगे न, तो ये भलीभांति जानते हैं कि पार्टी बिखर जाएगी।

बस PM का नाम बताकर बिखर जाएगी कांग्रेस

संवाददाता ने जब विपक्षी पार्टी को लेकर बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि ‘ये चुनाव राष्ट्र का चुनाव है। ये पार्टी ( भाजपा) जिसके पास नीति, नियत और नेता है। ये पार्टी ( कांग्रेस) जिसके पास कुछ भी नहीं। मैं पूछना चाहती हूं, कि क्या आपने ये भी डिसाइड किया है कि आपका प्रधानमंत्री कैंडिडेट कौन होगा?  अगर वो इस चीज को अनाउंस कर देंगे न, तो जानते हैं कि ये ( पार्टी) बिखर जाएंगे’।

पीएम मोदी का 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य

दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा में हमारे मोदी जी है, जिस तरह से उन्होंने काम किया है, देश के लिए। चाहे हम सेना की बात बात करें, चाहे महिलाओं की बात करें, चाहे इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात करें, चाहे किसानों की बात करे, युवाओं की बात करें, गरीब की बात करें, सबको कैसे आगे बढ़ाना है। भारत को 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य ठाना है, उसके लिए जरुरी है कि हम एक योजनाबद्ध तरीके से, एक प्लानिंग के साथ, एक विजन के साथ आगे बढे। जो मोदी जी कर रहे हैं’।

नहीं खत्म होगा आरक्षण

इसी के साथ ही संवाददाता ने जब आरक्षण पर उठ रहे सवालों की तरफ दीया कुमारी का ध्यान खींचा, तो उन्होंने साफ कहा कि ‘आरक्षण खत्म नहीं होने वाला, मोदी जी ने साफ-साफ कहा है कि आरक्षण खत्म नहीं होने वाला। वो गलतफहली फैला रहे है, क्योंकि वो जानते हैं कि कुछ होने वाला नहीं है, इसलिए वो सोच रहे हैं कि झूठ ही बोलो। पहले झूठे वादे किए, अब झूठ बोलो। लोग इनकी बातों में नहीं आने वाले’।