Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन, सीएम भजनलाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है।

Jaipur News: हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन, सीएम भजनलाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जयपुर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। इस साइकिल रैली में हजारों बच्चों और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सीएम भजनलाल शर्मा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसे भी पढ़िये - 

कई प्रमुख लोग हुए शामिल
एसएमएस स्टेडियम से साइकिल रैली रवाना हुई। जो अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग तक आयोजित की गई। इस दौरान जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, राज्य मंत्री के के विश्नोई, उपमहापौर पुनीत कुमावत, वाइस चेयरमैन एचएसएस फेयर डॉ एम एल सावरकर, वाइस प्रेसिडेंट एचएसएस फेयर अमित अग्रवाल, संरक्षक गौरव रुंगटा, प्रान्त प्रचारक आरएसएस बाबूलाल जी, राजस्थान संघचालक आरएसएस डॉ रमेश अग्रवाल, संरक्षक अजयपाल सिंह, संरक्षक दीपक बैद, संरक्षक आई सी अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष चंद बापना, सचिव सोमकान्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश पितलिया,ट्रस्टी कन्हैयालाल बैरवाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीएम ने प्रकृति को बचाने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। प्रकृति की रक्षा करना व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक दायित्व है। पौधरोपण करने के साथ-साथ हमें लगातार उनकी देखभाल भी करनी होगी।

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि यह रैली सिर्फ आज का कार्यक्रम नहीं है। हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि पर्यावरण को कैसे बेहतर बनाया जाए। प्रदूषण को कैसे कम किया जाए। आज हर व्यक्ति गाड़ी में चलना चाहता है। लेकिन यह नहीं देखते कि इससे कितना प्रदूषण हो रहा है। यह जिम्मेदारी भी हमारी ही है।

पर्यावरण के लिए जन आंदोलन का आह्वान
सोमकान्त शर्मा प्रदेश सचिव हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन ने बताया की पर्यावरण की रक्षा के लिए जन आंदोलन का आह्वान किया गया है। जयपुर में 26 से 30 सितंबर तक चौथे हिंदू सेवा मेले का आयोजन होगा।

इस साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और कार्बन मुक्त वातावरण के प्रति समाज को शिक्षित करना है। कार्बन फुटप्रिंट के बढ़ते प्रभाव के कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं और तापमान निरंतर बढ़ रहा है। शहर में बढ़ते ट्रेफिक दबाव, आमजन की दैनिक कार्यशैली में व्यवस्तता के कारण स्वास्थ्य के निरंतर गिरावटता, वाहनों के धुंए से होने वाले वायु प्रदुषण, वायमंडल में लगातार बढ़ती विनाशकारी कार्बन डाइऑक्साइड इन सभी से मुक्ति का एक ही उपाय है पर्यावरण संरक्षण। प्रदुषण मुक्त शहर बनाने व साइकिल चलाने हेतु आमजन को जागरूक करने एवं जिम्मेदारी का अहसास दिलाने के लिए "साइक्लोथॉन" का आयोजन अमर जवान ज्योति से अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग तक किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इसमें भाग लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल का उपयोग करे और अपने कार्यालय, व्याधारिक केंद्र, स्कूल, कॉलेज या अन्य कार्यस्थलों पर एक दिन के लिए डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का उपयोग न करें।

बड़ी तादात में लोग हुए शामिल
इस अवसर पर 10000 से अधिक छात्र-छात्राओं, शहरवासीयों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश साइकिल चलाकर दिया। शहर को प्रदुषण मुक्त बनाए रखना हर शहरवासी की व्यक्तिगत ही नहीं संवैधानिक जिम्मेदारी भी हैं। संविधान के अनुच्छेद 51 क में नागरिकों के कर्त्तव्यों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का उल्लेख है। इस रैली के माध्यम से हमारा उद्देश्य शहरवासियों को सप्ताह में कम से कम एक या दो बार साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।