Jaipur News: राजस्थान विधानसभा में तू- तू मैं -मैं, अपशब्द बोलने पर मंत्री मदन दिलावर ने साधा शांति धारीवाल पर निशाना
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शांति धारीवाल ने सदन में अपशब्दों का प्रयोग किया है। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। विधानसभा में जो माननीय चेयर होती है उसको किस तरह से सम्मानित किया जाता है।
राजस्थान विधानसभा में पूर्व मंत्री और विधायक शांति धारीवाल द्वारा अपशब बोलने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान विधानसभा में कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने धारीवाल पर निशाना साधा है।
इसे भी पढ़ें -
धारीवाल पर मंत्री मदन दिलावर ने साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शांति धारीवाल ने सदन में अपशब्दों का प्रयोग किया है। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। विधानसभा में जो माननीय चेयर होती है उसको किस तरह से सम्मानित किया जाता है। वह अपने आप को बहुत सीनियर बताते हैं लेकिन उनका यह आचरण उनकी मानसिक दरिद्रता को दर्शाता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने बोलते समय अभद्र भाषा का प्रयोग किया था । जिसकी सभी जगह कड़ी निंदा हो रही है। धारीवाल इससे पहले भी राजस्थान के बलात्कार के मामले में देश भर में नंबर वन आने की बात पर सदन में राजस्थान में मर्दों का प्रदेश वाली बात कह कर अपनी किरकिरी करवा चुके हैं।
रिपोर्ट - सुधीर पाल