Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

6 मई से शुरू होगा एबीवीपी का सदस्यता अभियान, पदाधिकारियों ने पोस्टर का किया विमोचन

जयपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान 6 मई से शुरू होगा. इस सत्र में 2.34 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 

6 मई से शुरू होगा एबीवीपी का सदस्यता अभियान, पदाधिकारियों ने पोस्टर का किया विमोचन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान 6 मई से शुरू होगा. इस सत्र में 2.34 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत द्वारा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इस प्रेस वार्ता मे अभाविप के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमे होनी वाली सदस्यता की योजना बताई गई।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई 1949 से प्रारंभ होकर। लगातार 75 वर्षों से राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। पिछले सत्र 2023-24 में विद्यार्थी परिषद की देशभर में कुल सदस्यता 50,65,264 थी। जिसमे जयपुर प्रांत की कुल सदस्यता 1,20,347 थी।

प्रांत मंत्री श्री अभिनव सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे जयपुर प्रांत में 06 मई से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है। विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान हर वर्ष चलती है। विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसका मूल कारण है परिषद की सदस्यता है। इस सत्र में विद्यार्थी परिषद की 2,34,600 नए सदस्य बनाएगी। जिसमे परिषद के 22 जिलों में कुल 2500 से अधिक निजी एवं राजकीय 10+2 की विद्यालयों में नए सदस्य बनेगी। सदस्यता तीन चरणों में होगी। प्रथम चरण में विद्यालय सदस्यता 06 मई से 15 मई तक, द्वितीय चरण में व्यवसायिक छात्र सदस्यता 20 जुलाई से 30 जुलाई तक और तृतीय चरणा में सदस्यता में शेष सभी महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय मे सदस्यता 01 अगस्त से 10 अगस्त तक सम्पन्न होगी। इस प्रेस वार्ता में प्रान्त सह मंत्री अंजलि चोरसिया, प्रान्त सह मंत्री राजेन्द्र प्रजापत उपस्थित रहे।