Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कीर्ति कुल्हारी ने छोटे-छोटे रोल्स निभाकर बनाई अपनी बड़ी जगह

‘पिकं’ और ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों से राजस्थान की कीर्ति ने अपनी पहचान बनाई है। मीडिल क्लास परिवार से निकलकर बॉलीवुड और फिर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम करना कीर्ति के लिए आसान नहीं था। लेकिन वो रिजेक्शन से घबराई नहीं, बल्कि छोटे-छोटे रोल्स को सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ती गई।

कीर्ति कुल्हारी ने छोटे-छोटे रोल्स निभाकर बनाई अपनी बड़ी जगह
Kirti Kulhari

‘पिकं’ और ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी बड़े बैनर की फिल्मों में काम करने वाली कार्ति कुल्हारी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'सच इज लाइफ' भी कर चुकी हैं। कीर्ति राजस्थान के झुंझुनू में जन्मी है। जनसंचार और पत्रकारिता की डिग्री लेने के बाद उन्होंने एक्टिंग को करियर के तौर पर चुना। मीडिल क्लास परिवार से निकलकर बॉलीवुड और फिर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम करना कीर्ति के लिए आसान नहीं था। लेकिन वो रिजेक्शन से घबराई नहीं, बल्कि छोटे-छोटे रोल्स को सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ती गई।

कीर्ति कुल्हारी की शुरूआती सफर

30 मई 1985 को राजस्थान के झुंझुनू कीर्ति कुल्हारी का एक मीडिल क्लास परिवार में जन्म हुआ। उन्होंने शुरूआती पढ़ाई पुणे, महाराष्ट्र में पूरी की। इसके बाद पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक किया। लेकिन एक्टिंग का शौक उनका बचपन का था। इसके बाद कॉलेज के दिनों में उनके अंदर एक्टिंग को लेकर जोश और जूनुन और भी बढ़ने लगा। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चुना।

खिचड़ी: द मूवी में मिला ब्रेक

कीर्ति के लिए एक्टिंग का सफर आसान नहीं था। साल 2010 में उन्हें अपनी एक्टिंग की प्रतिभा को दिखाने के लिए ब्रेक मिला। नाटक “खिचड़ी: द मूवी” में एक्टिंग की। भले ही उनका रोल छोटा हो, लेकिन उन्होंने मेकर्स का ध्यान खींचा। जिससे उनके लिए आगे के रास्ते खुल गए। फिर साल 2011 में नाटर “शैतान” में उन्होंने अविवाहित माँ का रोल निभाकर अपने एक्टिंग के हुनर को दिखाया।

‘पिंक’ बना कीर्ति के लिए टर्निंग प्वाइंट

कीर्ति ने काफी काम करके अपनी जगह तो बना ली थी। लेकिन अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित और शूजीत सरकार द्वारा निर्मित पिंक फिल्म से उन्हें असली पहचान मिली। पिंक एक हार्ड-हिटिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी, जिसमें उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। फिल्म हिट रही और कीर्ति को अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिली। कीर्ति ने इसके बाद काफी काम किया। उन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के भी काफी सुर्खियां बटोरी।

इन सब के साथ ही उन्होंने डिजिटल स्पेस में भी कदम रखा। कीर्ति कुल्हारी ने अमेज़ॅन प्राइम ओरिजिनल श्रृंखला “इनसाइड एज” और “फोर मोर शॉट्स प्लीज!” में नजर आईं। दोनों सीरीज के लिए उन्हें को खूब सराहना मिली। इसी के साथ ही वो इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'सच इज लाइफ' में भी काम कर चुकी हैं।