Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

मजदूर की बेटी की शादी कराकर, करौली DSP अनुज शुभम ने पेश की मिसाल

करौली। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का संदेश देने वाली खाकी का राजस्थान के करौली में एक नया मानवीय चेहरा देखने को मिला है। राजस्थान पुलिस की अक्सर आपने भात ( मायरा ) भरने वाली खबरें तो खूब पड़ी होगी। लेकिन करौली में राजस्थान पुलिस के डीएसपी अनुज शुभम ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का पूरा भार उठाकर मानवता और समाज के लिए एक नई मिसाल कायम की है।

This browser does not support the video element.

करौली। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का संदेश देने वाली खाकी का राजस्थान के करौली में एक नया मानवीय चेहरा देखने को मिला है। राजस्थान पुलिस की अक्सर आपने भात ( मायरा ) भरने वाली खबरें तो खूब पड़ी होगी। लेकिन करौली में राजस्थान पुलिस के डीएसपी अनुज शुभम ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का पूरा भार उठाकर मानवता और समाज के लिए एक नई मिसाल कायम की है।

डीएसपी अनुज शुभम ने एक गरीब मजदूर की बेटी की शादी करवाई है। बीती रात को करौली में हुई इस शादी के लिए सारी व्यवस्थाएं भी पुलिस द्वारा की गई थी। जिसके बाद, थाने के सामने चाय वाले की बेटी का भात भरने वाली करौली पुलिस और डीएसपी अनुज शुभम फिर से सुर्खियों में बने हुए है।

खास बात यह है कि गरीब मजदूर परिवार की बेटी की शादी में डीएसपी अनुज शुभम शादी का पूरा आर्थिक भार उठाने के साथ ही शादी में एक पिता और भाई की तरह अपने जवानों के साथ काम करते हुए भी नजर आ रहे है।

शादी को लेकर परेशान था मजदूर परिवार

डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि शादी में पुलिस द्वारा महक नाम की बच्ची की शादी का खर्च उठाया गया है। यह बच्ची रहने वाली गंगानगर के सूरतगढ़ की है। महक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी। उनके पिता एक छोटे से मजदूर थे और महक की शादी के खर्च को लेकर पूरा परिवार परेशान चल रहा था।

डीएसपी अनुज शुभम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह परिवार कुछ दिनों पहले ही किसी के जरिए हमसे मिला था। इसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस ने महक की शादी का पूरा खर्च उठाने का बीड़ा उठा लिया।

शादी में 4 लाख रुपए का आया खर्च

गरीब मजदूर की बेटी की शादी पुलिस द्वारा करौली के एक निजी मैरिज हॉल में की गई थी। शादी में हर छोटी से लेकर बड़ी चीज कैटरिंग, खाना, दुल्हन के कपड़े - गहने, वर - वधू के उपहार सभी चीजों की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा की गई थी। साथ ही बारात का भी स्वागत खुद डीएसपी अनुज शुभम और पुलिस के जवानों ने शादी में किया था। डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि इस शादी का पूरा खर्च ₹4 लाख रुपए के आसपास आया है। जिसका पूरा वहन करौली पुलिस परिवार और समाज के कुछ गणमान्य नागरिकों द्वारा उठाया गया है।