Rajasthan के इस गांव सांप का साया, एक परिवार के 5 लोगों को काटा, ग्रामीण बोले-कहीं...
राजस्थान के करौली जिले में सांप के काटने की घटनाओं से दहशत है। एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत के बाद, और भी लोग सांप के काटने से प्रभावित हुए हैं। जानिए सांप काटने पर क्या करें और क्या न करें।
आपसी बदले, मारपीट के कई मामले आपने सुने होंगे लेकिन अगर कहा जाएगा इन दिनों राजस्थान में सांप अपना बदला दे रहा है तो क्या कहेगे। प्रदेश के करौली जिले में लोगों को सबसे ज्यादा डर साप का है,पता नहीं कब-कहां से आकर डस लें। इस गांव से लगातार सांप काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते 13 अक्टूबर को सांप के डंसने से पित-पुत्र की मौत हो गई थी, ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तीन दिन बाद परिवार के तीन और लोगो के साथ पड़ोस में रहने वाली महिला को साप ने कांट लिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के ठीक एक दिन बार माची गांव में महिला को सांप ने काट लिया,जिससे हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें-
लगातार सामने आ रही घटनाएं
करौली जिला मुख्यालय से माची गांव केवल आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर लगातार सामने आ रहे सांप काटने की घटनाओं से लोगों में दहशत है। अभी तक सात लोगों को सांप डस चुका है। जिनमें 5 लोग एक ही परिवार से आते हैं। पहले पिता-पुत्र को सांप ने काटा। जिससे दोनों की मौत हो गई। गांव वाले इस सदमे से उभर भी नहीं पाये थे कि सांप ने दो दिन चार लोगों को फिर से डस लिया। गनीमत रही बाद में जिन लोगों को इलाज के लिये ले जाया गया वह अब स्वस्थ हैं।
सांप के काटने पर क्या करें क्या नहीं
ऐसे में जब भी सांप काटे तो घबराना नहीं चाहिए। इससे जहर शरीर में तेज से फैलता है। जिस स्थान पर सांप ने काटा हो उसे स्थिर रखें। काटे गए हिस्से को साबुन-पानी से साफ करें। इस ज्यादा न दबाएं। काटे हुए स्थान पर कसकर पट्टी या टूरनीकेट (बांध) न लगाएं। यह रक्त प्रवाह को रोक सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है। कोशि। श करें व्यक्ति को अस्तपाल ले जाएं, व्यक्ति को पानी पिलाएं लेकिन खाने से बचें। किसी भी ठोस भोजन या दवा का सेवन तब तक न करें जब तक डॉक्टर से सलाह न मिल जाए।