Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के दौसा में खाकी हुई दागदार, सो रहे व्यक्ति से पुलिस वालों ने की मारपीट, 3 पर गिरी गाज

राजस्थान के दौसा में खाकी का गंदा कारनामा सामने आया है इसको लेकर 3 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है

राजस्थान के दौसा में खाकी हुई दागदार, सो रहे व्यक्ति से पुलिस वालों ने की मारपीट, 3 पर गिरी गाज

राजस्थान के दौसा में खाकी का गंदा कारनामा सामने आया है इसको लेकर 3 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की जांच रिपोर्ट के बाद तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, एसपी रंजीता शर्मा ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। मामले में अभी डीएसपी उदय मीणा के खिलाफ कार्रवाई होना बाकी है।

मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद

बता दें कि लालसोट में रात में सो रहे युवक को जगाकर पुलिस अधिकारी के द्वारा मारपीट की गई था जिसका वीडियो भी सामने आया था।लालसोट डिप्टी एसपी उदय मीणा ने सादी वर्दी में युवक परसादी मीणा को जगाकर लात घूसे से जमकर पिटाई की थी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान उनके साथ तीन और पुलिसकर्मी मौजूद थे। युवक के साथ मारपीट की पूरी घटना धर्म कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

पुलिस की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस अधिकारी के दबंगई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने वायरल वीडियो की जांच करने का आदेश दिया। वीडियो सही पाए जाने पर लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने जांच रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को अवगत कराया। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

डिप्टी एसपी पर कार्रवाई होना अभी बाकी है

इधर दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने लालसोट डिप्टी एसपी उदय सिंह मीणा की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को भेज दी है। अभी डिप्टी एसपी उदय सिंह मीणा पर एक्शन होना बाकी है। बता दें कि डिप्टी एसपी उदय मीणा वर्ष 2023 में बांदीकुई पोस्टिंग के दौरान मारपीट मामले में सुर्खियों में रहे थे।