Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

पुलिसकर्मियों को अब वर्दी में फोटो और वीडियो अपलोड करना पड़ेगा महंगा, होगी सख्त कार्रवाई

राजस्थान में पुलिसकर्मियों को वर्दी में फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना महंगा पड़ सकता है. दरसल, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने एक आदेश जारी किया है. 

पुलिसकर्मियों को अब वर्दी में फोटो और वीडियो अपलोड करना पड़ेगा महंगा, होगी सख्त कार्रवाई

राजस्थान में पुलिसकर्मियों को वर्दी में फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना महंगा पड़ सकता है. दरसल, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने एक आदेश जारी किया है.

आदेश में कहा गया है कि पुलिस की वर्दी में अवांछित वीडियो, फोटो, रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले पुलिस कर्मियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अक्सर इस तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसमें पुलिसकर्मी वर्दी में ही रील और फोटो अपलोड कर देते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है.

अपने आदेश में पुलिस महानिदेशक ने जिला पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट, यूनिट प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा है कि अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों को समझाइए कि पुलिस वर्दी से कर्तव्य सेवा कार्यों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वीडियो फोटो चलचित्र सोशल मीडिया में अपलोड ना करें, जिससे पुलिस की छवि खराब होती है. उन्होंने आदेश में कहा कि इन सब से जनता के बीच पुलिस हंसी का पात्र बनती है. पुलिस वर्दी कर्तव्य निष्ठा, प्रतिबद्धता और सतर्कता के लिए जानी जाती है. जनता के प्रति पुलिस वर्दी जवाबदेही का प्रतीक है. पुलिस की वर्दी का उपयोग करते समय सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों को अत्यधिक सावधानी और सतर्कता बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि  पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी में बनाई गई ‘नॉन पब्लिक इश्यू’ पर वीडियो, फोटो, स्टोरी शेयर करने वालों को नियम की पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.              

रिपोर्ट- जीतेश जेठानंदानी