डूंगरपुर में ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने नावडेरा आकाशवाणी केंद्र के पास एक युवक से अवैध ब्राउन शुगर पकड़ी है। युवक के खिलाफ चोरी, नकबजनी, मारपीट ओर आर्म्स एक्ट के 8 केस पहले से दर्ज हैं। आरोपी युवक नशा करने वाले युवाओं को ब्राउन शुगर बेचता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने नावडेरा आकाशवाणी केंद्र के पास एक युवक से अवैध ब्राउन शुगर पकड़ी है। युवक के खिलाफ चोरी, नकबजनी, मारपीट ओर आर्म्स एक्ट के 8 केस पहले से दर्ज हैं। आरोपी युवक नशा करने वाले युवाओं को ब्राउन शुगर बेचता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान के दौरान पकड़ा
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस को नवाडेरा के पास एक युवक की ओर से नशे की सप्लाई करने की सूचना मिली। इस पर थानाधिकारी भगवानलाल, एसआई अमृतलाल, कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह, शाकिर पंकज और गोविंद की टीम ने आकाशवाणी केंद्र के पास पैदल पैदल जा रहे युवक को रोका। युवक के हरकतें संदिग्ध होने पर उसकी तलाशी ली। उसके पास प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें 6.895 ग्राम ब्राउन शुगर भरा था।
एक और अभियुक्त की तलाश जारी
पकड़े गए युवक ने अपना नाम ओमप्रकाश (26) पुत्र राजू रोत निवासी नवाडेरा बताया। युवक के पास ब्राउन शुगर ले जाने के कोई कागजात नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक पर पूर्व में भी चोरी, नकबजनी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के 8 केस दर्ज हैं। आरोपी ओमप्रकाश ने फरासवाड़ा निवासी शाकिर खान से ब्राउन शुगर खरीदकर लाना बताया। जिस पर पुलिस शाकिर की तलाश कर रही है
रिपोर्ट- सादिक़ अली