Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

श्री कष्टभंजन देव हनुमान जी मंदिर में पंचम पाटोत्सव महोत्सव का आयोजन, विशाल शोभा यात्रा भी निनकाली जाएगी

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा स्थित कनबा में श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर में पंचम पाटोत्सव महोत्सव का आयोजन दिनांक 29 एवं 30 मई को आयोजित किया जा रहा है

श्री कष्टभंजन देव हनुमान जी मंदिर में पंचम पाटोत्सव महोत्सव का आयोजन, विशाल शोभा यात्रा भी निनकाली जाएगी

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा स्थित कनबा में श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर में पंचम पाटोत्सव महोत्सव का आयोजन दिनांक 29 एवं 30 मई को आयोजित किया जा रहा है। पाटोत्सव कार्यक्रम महंत श्री मगन लाल गर्ग के सानिध्य में 29 मई को पंचकुंडीय होमात्मक लघु रुद्र, मारुती यज्ञ का आयोजन किया जायेगा इसके बाद विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन 30 मई को रहेगा। साथ ही शोभा यात्रा में मुख्य ध्वजा घुड़सवारी श्री हनुमान जी की झांकी आदि आकर्षक कार्यक्रम रहेंगे।

महंत स्वामी श्री कृष्ण प्रसाद दास रहेंगे विशिष्ठ अतिथि

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि महंत स्वामी श्री कृष्ण प्रसाद दास धाम टोरडा महंत स्वामी श्री हरिजीवन दास धाम राजपुरा कंपा गुजरात रहेंगे इस पावन अवसर पर श्री हनुमान दादा को स्वर्ण तिलक दिया होंडा बिछीवाड़ा द्वारा भेट किया जायेगा, और चांदी की छड़ी कृष्णराज सिंह चौहान द्वारा भेंट किया जा रहा है। मुख्य कुंड यजमान देवीलाल पुत्र धुला पटेल निवासी छापी तथा लालशंकर पुत्र धुला पटेल निवासी कनबा मौजूदरहेंगे।

रिपोर्ट- सादिक अली