Rajasthan News: 'PM मोदी ने की संविधान दिवस मनाने की शुरुआत' जनता से सीएम भजनलाल शर्मा की खास अपील
सीएम भजनलाल शर्मा ने संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संविधान दिवस मनाने की शुरुआत का जिक्र किया। इसके साथ उन्होंने नागरिकों से कर्तव्य पालन का आह्वान भी किया।
खबर राजस्थान से है। जब से बीजेपी ने सत्ता संभाली है तबसे विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। एक के बाद योजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए भारतीय संविधान दुनिया का सबसे प्रभावी दस्तावेज है, जो न केवल हमारे लोकतंत्र की नींव है बल्कि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का भी मार्गदर्शन करता है। संविधान हमें अधिकार तो देता ही है, साथ ही अपने कर्तव्यों का पालन करने की भी सीख देता है। कहा कि हमारा देश गुलामी के सैंकड़ों वर्षों के बाद भी दृढ़ता से खड़ा हुआ क्योंकि हमारे पूर्वजों ने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाया। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें-
'पीएम मोदी की पहल से संविधान दिवस की शुरुआत'
भजनलाल शर्मा ने कहा भले संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ है और लागू 26 जनवरी 1950 को हुआ हो लेकिन विधान दिवस मनाने की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की। यह संविधान के आदर्शों और लोकतांत्रिक मूल्यों को हर नागरिक तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास था। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और योगदान को सम्मान देने के लिए पंचतीर्थों का निर्माण करवाया, जिससे संविधान शिल्पियों के योगदान को उचित मान्यता मिली
राजस्थान सरकार ने की पहल
वहीं, जानकारी देते हुए सीएम ने कहा संविधान दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने कई कार्यक्रम और पहल शुरू की हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिले। इस पर भी सरकार काम कर रही है। वहीं, स्कूल-कॉलेज में भी लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का संदेश
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे। उन्होंने नागरिकों से अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने और सहभागिता से सुशासन स्थापित करने का आग्रह किया, जिससे राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जा सके।