भीतरघात के आरोपों से गरमाए कांग्रेस नेता, संविधान दिवस पर कोटा में कार्यकर्ता आए आमने-सामने
राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी और भीतरघात के आरोपों ने फिर से पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है। कोटा में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। वरिष्ठ नेताओं पर चुनावी हार का ठीकरा फोड़ने और भीतरघात के आरोपों ने माहौल को और गरमा दिया।
राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनाव पर कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी का माहौल काफी गर्माया हुआ है। पार्टी में इस बात का हार का मंथन किया जा रहा है। इस बीच में अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस तनाव का नतीजा मंगलवार को कोटा के कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिला, जहां भारतीय संविधान दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
ये भी पढ़ें-
भीतरघात के आरोपों से गरमाया माहौल
कार्यक्रम के दौरान, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के समर्थकों ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार के लिए भीतरघात को जिम्मेदार ठहराया। इस बीच, गुंजल समर्थक कार्यकर्ता आसिफ मिर्जा ने भाषण देते हुए शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया और अशोक चांदना जैसे वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा। जैसे ही शांति धारीवाल का नाम लिया गया, उनके समर्थक भड़क उठे।
हंगामा इतना बढ़ा कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंची
गुंजल और धारीवाल समर्थकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की और लात-घूंसों तक पहुंच गई। हालात बेकाबू होते देख शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, माहौल काफी देर तक गर्म बना रहा।
वरिष्ठ नेताओं पर लगे गंभीर आरोप
गोष्ठी के दौरान, कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं पर चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने के आरोप लगाए। आसिफ मिर्जा ने सवाल उठाया कि जब हाड़ौती क्षेत्र से तीन मंत्री थे, तब भी पार्टी प्रत्याशी कैसे हार गए? उन्होंने सीधे तौर पर धारीवाल, भाया और चांदना पर हार का ठीकरा फोड़ा।
नेताओं ने दी चेतावनी, कहा- केवल संविधान पर करें चर्चा
विवाद बढ़ता देख वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को केवल संविधान दिवस के मुद्दे पर केंद्रित रहने की चेतावनी दी। बैठक में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं: रविंद्र त्यागी
शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी से गद्दारी करने वालों की कांग्रेस में कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को प्रदेश अध्यक्ष और आलाकमान तक पहुंचा दिया गया है। कांग्रेस में अनुशासन बहाल करना अब प्राथमिकता होगी।