Rajasthan News: दीया कुमारी और अन्नपूर्णा देवी की मुलाकात, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय भुगतान में सुधार की मांग
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, पोषाहार दरों में वृद्धि, और किशोरी बालिका योजना के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की। पढ़ें पूरी खबर
खबर राजस्थान से है। जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने और केंद्र से अधिक सहयोग की मांग की। साथ ही आंगवाड़ी के साथ किशोरी बाल योजना समेत अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
नए आंगनबाड़ी भवन-अनुदान राशि की मांग
दीया कुमारी ने बैठक में केंद्र से राजस्थान के लिए 900 नए आंगनबाड़ी भवनों की मंजूरी की मांग की। कहा कि प्रदेश सरकार इन भवनों के प्रस्ताव केंद्र को पहले भेज चुकी ह, जिन पर एक्शन की जरूत है। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार के जरिए दी जाने वाली 3,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 50,000 से 1 लाख रुपये करने की मांग की।
'पोषाहार दरों पर विचार करने की जरूरत'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरक पोषाहार दरों का अंतिम पुनर्निधारण 2017 में हुआ था, जो अब जरूरतों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने इन दरों पर पुनर्विचार की मांग की ताकि राज्य के बच्चों और महिलाओं को बेहतर पोषण मिल सके। इसके साथ ही दीया कुमारी ने कहा, केंद्र सरकार योजनाओं के तहत मिलने वाले अनुदान को एकमुश्त जारी करे। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने नियमित रूप से मानदेय का भुगतान किया जा सकेगा।
किशोरी बाल योजना पर रखी बात
इससे इतर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 2023-24 के लिए लंबित 34.38 करोड़ रुपये की राशि और किशोरी बाल योजना की तीसरी किस्त जारी करने की भी मांग की।,उन्होंने 340 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया। उम्मीद की जा रही है, यह मुलाकात राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी लेकर आएगी। जहां प्रदेश-केंद्र दोनों सरकारें मजबूती से अपना काम करेंगी।
ये भी पढ़ें-