Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में छात्राओं ने सीएम भजनलाल शर्मा का किया अभिनंदन, प्रदेश में महिला आरक्षण से छात्राओं में खुशी

राजस्थान में इस वक्त छात्राओं में खुशी का माहौल है. यहां तृतीय श्रेणी शिक्षक और पुलिस भर्ती में महिला आरक्षण पर सरकार ने घोषणाएं की हैं. जिससे महिलाओं और छात्राओं ने खुशी का माहौल है. इन छात्राओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया.

राजस्थान में छात्राओं ने सीएम भजनलाल शर्मा का किया अभिनंदन, प्रदेश में महिला आरक्षण से छात्राओं में खुशी

वहीं सीएम आवास पर यह महिलाएं सीएम भजनलाल से मिलने भी पहुंची. इन महिलाओँ ने सीएम से कहा कि जल्द बड़ी तादात में सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश सरकार ने हाल ही में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत और पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत करने की घोषणा की.

बता दें कि अभी केवल इसकी घोषणा हुई है. इस संबंध में विधानसभा में अभी विधेयक लाया जाना है. वहीं सीएम भजनलाल ने ने कहा है कि राज्य सरकार का कर्तव्य है कि महिलाओं को सम्मान और समानता के मौके दिए जाएं. सशक्त और आत्मनिर्भर महिलाएं प्रगतिशील समाज की पहचान हैं.

चरणबद्ध होंगी परीक्षा
सीएम ने कहा कि युवाओं को सरकारी सेवा में रोजगार के अवसर राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है. प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से महिलाएं राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अधिक संख्या में शिक्षण कार्य कर सकेंगी.

आयोजन में महिलाओं ने सीएम का आभार भी व्यक्त किया. महिलाओं ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा 50 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय के लिए धन्यवाद.