Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सचिन पायलट ने ओडवाड़ा में अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- लोग घर बचाने के लिए संघर्ष कर रहे

ओडवाड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कार्रवाई की निंदा की है. साथ ही सोशल मीडिया पर मुद्दे को शांति एवं बातचीत द्वारा सुलझाया जाना चाहिए.

सचिन पायलट ने ओडवाड़ा में अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- लोग घर बचाने के लिए संघर्ष कर रहे

ओडवाड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कार्रवाई की निंदा की है. साथ ही सोशल मीडिया पर मुद्दे को शांति एवं बातचीत द्वारा सुलझाया जाना चाहिए.

राजस्थान के जालोर जिले के ओडवाड़ा गांव में ओरण जमीन पर बने मकानों को हटाने के लिए 16 मई को जिला प्रशासन मकानों को हटाने की कार्रवाई करने पहुंचे. जहां गांव वाले लगातार कार्रवाई का विरोध कर रहे है. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस की तैनाती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. इस दौरान अपना आशियाना टूटता देख महिलाएं रोती-बिलखती नजर आई.  अब इस पर सियासत भी तेज हो गई. कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस कार्रवाई की निंदा की है.    

कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई निंदा की

ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम की कार्रवाई ने राज्य में सियासी पारा को भी चढ़ा दिया है. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा की है. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ओडवाड़ा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की निंदा करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, जालोर जिले के ओडवाड़ा गांव में घरों को तोड़ने के आदेश के विरुद्ध संघर्ष कर रहे लोगों के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं.

सचिन पायलट ने आगे लिखा कि ये लोग अपना घर बचाने के लिए आवाज उठा रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. सरकार को इनके अधिकारों के लिये न्यायपालिका के माध्यम से तुरंत राहत प्रदान करने के लिये कार्यवाही करनी चाहिये थी. पुलिस एवं प्रशासन से आग्रह है कि इस मुद्दे को शांति एवं बातचीत द्वारा सुलझाया जाना चाहिए.