Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जालोर सिरोही सीट से बीजेपी उम्मीदवार की सादगी की हो रही चर्चा, साधारण किसान परिवार आते हैं लुम्भाराम चौधरी

जालोर,  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की जालोर-सिरोही सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट को राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में एक माना जा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का मैदान में उतारा हैं. जबकि बीजेपी ने इस सीट से जमीनी कार्यकर्ता लुम्भाराम को टिकट दिया हैं. इनकी सादगी की चर्चा सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. 

जालोर सिरोही सीट से बीजेपी उम्मीदवार की सादगी की हो रही चर्चा, साधारण किसान परिवार आते हैं लुम्भाराम चौधरी

जालोर,  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की जालोर-सिरोही सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट को राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में एक माना जा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का मैदान में उतारा हैं. जबकि बीजेपी ने इस सीट से जमीनी कार्यकर्ता लुम्भाराम को टिकट दिया हैं. इनकी सादगी की चर्चा सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. 

बीजेपी के प्रत्याशी लुम्भाराम चौधरी साधारण किसान परिवार से आते हैं. इनका पूरा परिवार संयुक्त रूप से खेती करता है. भारत रफ्तार की टीम ने जब इनके गांव जाकर देखा, तो इनके भाई खेत में खेती करते हुए नजर आये. खेती के साथ ही इनके परिवार ने कुछ भैंसे भी पाल रखी हैं. जिनका ख्याल लुम्भाराम की पत्नी रखती हैं. भारत रफ्तार के संवादाता जितेश जेठानंदानी ने जब इनकी पत्नी और भाई से सवाल किया कि आप लुम्भाराम चौधरी का प्रचार करने नहीं जा रहे हैं. तो दोनों लोगों ने बताया कि खेत के काम को निपटा लेने के बाद जो समय बचता है. उसमें हम प्रचार करने के लिए जाते है. आज की राजनीति में शायद ही किसी नेता के परिवार में इतनी सादगी देखने को मिलेंगी. 

रविवार को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी प्रत्याशी लुम्भाराम चोधरी के समर्थन में जनसभा करने के लिए जालोर आये. उस दिन सुबह भी लुम्भाराम चोधरी का परिवार खेती कर रहा था. भाई लालाराम और धर्मपत्नी खेत में गायों भैसों को हरा चारा खिला रही थी.  



बाइक से चलने का वीडियो हुआ वायरल

लुम्भाराम चौधरी को बीजेपी से टिकट मिलने का एलान हुआ, तो वह एक शख्स के साथ बाइक पर साथ में बैठे और भाजपा दफ्तर में जाने के लिए निकल पड़े. उनकी इस सादगी का एक शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब काफी वायरल हुआ. 

जमीनी कार्यकर्ता को भाजपा ने दिया टिकट

भाजपा ने राजस्थान के जालोर सीट से तीन बार के सांसद देवजी पटेल का हटाकर लुंम्भाराम चौधरी को टिकट दिया. लुम्बाराम चौधरी शुरुआत से ही भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं. वो सिरोही पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद सदस्य व दो बार सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.