Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सांसद राजकुमार रोत के इंडिया गठबंधन में ना रहने के अटकलों पर लगा ब्रेक, कांग्रेस नेता वेणुगोपाल से की मुलाकात

डूंगरपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर से बाप के एमपी और विधायक राजकुमार रोत के इंडिया गठबंधन में ना रहने के अटकलों पर ब्रेक लग गया है. राजकुमार रोत ने दिल्ली में जाकर कांग्रेस राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की

सांसद राजकुमार रोत के इंडिया गठबंधन में ना रहने के अटकलों पर लगा ब्रेक, कांग्रेस नेता वेणुगोपाल से की मुलाकात

बांसवाड़ा-डूंगरपुर से बाप के एमपी और विधायक राजकुमार रोत के इंडिया गठबंधन में ना रहने के अटकलों पर ब्रेक लग गया है. राजकुमार रोत ने दिल्ली में जाकर कांग्रेस राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से एमपी और विधायक के इंडिया गठबंधन से नाराजगी और नहीं रहने की अटकलों की चर्चा सियासी गलियों में तेज हो गई. लेकिन रविवार को इन अटकलों में पूरी तरह से पूर्ण विराम लग गया है. भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. 

पिछले दिनों सांसद राजकुमार रोत के इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए को समर्थन देने की मीडिया में सुर्खियां बनी हुई थी. मीडिया द्वारा लगातार राजकुमार रोत के इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने से नाराजगी व एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. उन तमाम अटकलों पर ब्रेक लगाते हुए बाप सांसद राजकुमार रोत ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ रविवार को कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात की. बीते दिनों बीएपी सांसद एवं विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की थी. वहीं सांसद राजकुमार रोत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी से भी दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान आसपुर विधायक उमेश डामोर, धरियाबाद विधायक थावरचंद डामोर भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत मौजूद रहे.

रिपोर्ट-सादिक अली