Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar News: जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने किया केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण

इस दौरान अलग-अलग टीमें बनाकर केंद्रीय कारागृह में समस्त वार्डों मय महिला वार्ड, सुरक्षा वार्ड और बंदियान लंगर, अस्पताल आदि की आकस्मिक रूप से सघन तलाशी ली गई।

Sriganganagar News: जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने किया केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण

श्रीगंगानगर जिला कलक्टर लोकबंधु और जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोई निषेध सामग्री नहीं मिली। केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के अलावा बी. आदित्य प्रशिक्षु आई.पी.एस. (वृताधिकारी शहर, श्रीगंगानगर), ओमप्रकाश कारापाल, देवेन्द्र सिंह थानाधिकारी जवाहरनगर श्रीगंगानगर, गोविन्द सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना पुरानी आबादी, ज्योति नायक, थानाधिकारी, पुलिस थाना महिला श्रीगंगानगर, रामेश्वर पुलिस उप निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मय लगभग 70-80 पुलिस व आर.ए.सी. जवान सहित अन्य मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़िये -

सभी वार्डों का किया गया निरीक्षण

इस दौरान अलग-अलग टीमें बनाकर केंद्रीय कारागृह में समस्त वार्डों मय महिला वार्ड, सुरक्षा वार्ड और बंदियान लंगर, अस्पताल आदि की आकस्मिक रूप से सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कारागृह में किसी प्रकार की निषेध सामग्री बरामद नहीं हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागृह के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट - अमित चौधरी