Rajasthan News: रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़, 530 रक्तवीरों ने दिया योगदान
सादुलपुर के लम्बोर बड़ी गांव में स्व. सुमेर सिंह फगेड़िया की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रक्तदान शिविर और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 530 यूनिट रक्तदान किया गया।
सादुलपुर तहसील के गांव लम्बोर बड़ी में मंगलवार को स्व. सुमेर सिंह फगेड़िया की 22वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुमेर सिंह फगेड़िया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से विशाल रक्तदान और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में कुल 530 यूनिट रक्तदान कर सुमेर फगेड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ये भी पढ़ें -
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र फगेड़िया ने की, और फगेड़िया परिवार की ओर से गांव के चौक में 12 लाख की लागत से निर्मित टीन शेड का भी उद्घाटन किया गया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और रक्तदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दिखाया।
सांसद राहुल कस्वा की बड़ी घोषणा
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि समाज और जनहित के कार्यों में योगदान देना बड़ी बात है। उन्होंने अपने पिता से प्रेरित होकर राजनीति में कदम रखा और परिवार के संस्कारों को महत्व देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गांव को हरा-भरा बनाने और विकास कार्यों के लिए सांसद कोष से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
इस मौके पर उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को साझा करते हुए कहा कि जीवन में परिस्थितियां इंसान को बहुत कुछ सिखा देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले गांवों में चौपालें लगती थीं, जहां संस्कारों की चर्चा होती थी, लेकिन आज की व्यस्त जिंदगी में युवा पीढ़ी इन महत्वपूर्ण बातों से दूर होती जा रही है।
संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी की जरूरत
कार्यक्रम में भाजपा नेता सुमित्रा पूनिया और वन विभाग के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजक विजय फगेड़िया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और निशुल्क चिकित्सा शिविर के तहत मरीजों को 15 दिनों की दवाइयां और परामर्श भी दिया गया।