इस दिग्गज डायरेक्टर के हाथ में होगी Dhoom 4 की कमान, रणबीर कपूर बनने वाले हैं विलेन!
धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है और रणबीर इसमें लीड एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे। जूम की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि धूम 4 में रणबीर को लेकर आई रिपोर्ट्स फेक हैं।
भारतीय सिनेमा में इन दिनों फ्रैंचाइजी का दौर नजर आ रहा है। कभी कॉप यूनिवर्स की बात होती है, तो कभी स्पाई यूनिवर्स की। इन सभी में धूम फ्रैंचाइजी भी काफी फेमस है। फैंस को हर बार मेकर्स क्या खास करने वाले हैं, इसका इंतजार रहता है। तो मेकर्स भी इस बात का ध्यान रखते हैं कि वो ऑडियंस को बराबर मनोरंजन दे सकें। अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि धूम फ्रैंचाइजी में एक बड़े एक्टर की एंट्री होने वाली हैं।
YRF की ‘धूम’ की चौथी किस्त की हो रही तैयारी
हमें याद है जब साल 2004 में रिलीज हुई ‘धूम’ ने सभी को दिवाना बना दिया था। जॉन अब्राहम ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता, तो दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन ने सभी को उनका दीवाना बना दिया। इसके बाद आई आमिर खान की बारी, तीसरे पार्ट में आमिर खान के डबल रोल ने धमाल मचा दिया। अब चौथी किस्त की बारी है।
ये भी पढ़ें Govinda ने खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर इन 5 फिल्मों को नहीं करते रिजेक्ट तो आज भी होते सुपरस्टार
रणबीर कपूर मचा देंगे धूम!
धूम की पिछली तीनों किस्तों में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पुलिस की भूमिका में नजर आए थे। अब मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है और रणबीर इसमें लीड एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे। जूम की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि धूम 4 में रणबीर को लेकर आई रिपोर्ट्स फेक हैं। धूम 4 को लेकर अभी कोई बात ही नहीं हो रही है। फिल्म की कहानी भी अभी फाइनल नहीं हुई है, इसलिए कास्ट के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें Emergency: 13 कट्स पर राजी हुईं कंगना रनौत, अब कभी भी रिलीज हो सकती है 'इमरजेंसी'
विजय कृष्ण आचार्य होंगे धूम 4 के डायरेक्टर!
बॉलीवुड हंगामा की माने, तो विजय कृष्ण आचार्य उर्फ विक्टर धूम 4 के डायरेक्टर होंगे। आपको बता दें, विजय कृष्ण ने धूम के पिछले पार्ट भी लिखे हैं और एक पार्ट का डायरेक्शन किया था। विजय कृष्ण ने धूम 3 को डायरेक्ट किया था, जो उस समय बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। लेकिन अभी इनकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है।