Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Govinda ने खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर इन 5 फिल्मों को नहीं करते रिजेक्ट तो आज भी होते सुपरस्टार

Govinda Rejected Superhit Films: 90 के दशक में गोविंदा के स्टारडम के सामने बड़े-बड़े स्टार्स फीके लगते थे। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड डेब्यू के बाद गोविंदा ने 6 दर्जन फिल्में साइन की थी और उसके बाद वह बुरी तरह बहुत परेशान हो गए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था जो  उनके करियर के लिए घातक सिद्ध हुआ था।  
 

Govinda ने खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर इन 5 फिल्मों को नहीं करते रिजेक्ट तो आज भी होते सुपरस्टार

Govinda Rejected Superhit Films: 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा (Govinda) भले ही अब फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन उनका स्टारडम अभी भी कायम है। हालांकि, अब वे दर्शकों के बीच फ्लॉप सुपरस्टार के रूप में गिने जाते हैं। भले ही उनका स्टारडम है लेकिन वे एक हिट फिल्म के लिए तरसते हैं। कहा जाता है कि गोविंदा ने खुद अपने हाथ से अपना करियर बर्बाद किया है। उन्होंने जोश में आकर कई सुपरहिट फिल्मों  को मना किया , जिसकी वजह से उनका करियर धड़ाम हो गया था। चलिए जानते हैं गोविंदा द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्मों के बारे में विस्तार से....।


 गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha-2001)
 फिल्म ने सनी देओल को बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया था। यह साल 2001 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। निर्देशक अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 133.13 करोड़ रुपये था। इस फिल्म को गोविंदा ने खुद खुलासा किया था कि वह इस फिल्म के हीरो बनने वाले थे। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उन्हें इसकी सुनाई थी। गोविंदा इस फिल्म को इसलिए करने से मना कर दिया था क्योंकि इस फिल्म में बहुत गालियां थीं।

Ameesha Patel Recalls Sunny Deol's Gadar Release in 2001: 'People Didn't  Buy Less Than 15-20 Tickets At A Time' | Exclusive - News18

3. देवदास (Devdas -2002)
संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवदास ' में भी गोविंदा ने काम करने से मना कर दिया था। गोविंदा के अनुसार, इस फिल्म में गोविंदा को जैकी श्रॉफ का चुन्नी बाबू वाला रोल ऑफर किया गया था। मगर गोविंदा को यह रोल पसंद नहीं आया। इस फिल्म में गोविंदा किसी का सपोर्टिंग एक्टर नहीं बनना चाहते थे। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। 

22 Years of Devdas: Celebrating the classic with trivia you might not know

Govinda की जब हुई बेइज्जती, बेटे की हालत पर खूब रोईं मां, गरीबी और अपमान से टूटा परिवार

 
4.चांदनी (Chandni-1989)
ऋषि कपूर-श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चांदनी' साल 1989 में रिलीज हुई थी। गोविंदा की मानें तो  इस फिल्म की पहली पसंद ऋषि कपूर नहीं थे। फिल्म के डायरेक्टर  यश चोपड़ा ने गोविंदा के लिए इस फिल्म की कहानी लिखी थी। मगर फिल्म के कुछ सीन में ऋषि के कैरेक्टर को कुछ समय के लिए विकलांग दिखाया जाना था। गोविंदा को विकलांग दिखना पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।  

Chandni (1989) - IMDb


5.ताल (Taal- 1999)
अनिल कपूर-ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की सुपरहिट फिल्म ताल को भी गोविंदा रिजेक्ट कर चुके हैं। गोविंदा की मानें तो अनिल कपूर के रोल के लिए डायरेक्टर सुभाष घई ने गोविंदा को अप्रोच किया था। मगर गोविंदा को फ़िल्म की स्क्रिप्ट और रोल पसंद आया था। बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई।

Taal - First Indian Movie To Be Insured - Hindi Movie Poster 2 - Art Prints