Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ind Vs Ban: कानपुर टेस्ट में Team India की दमदार जीत, ढाई दिन में किया बांग्लादेश टीम ढेर, हो गया क्लीन स्वीप

Ind Vs Ban:कानपुर टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जुगलबंदी देखने को मिली। दरअसल, जब खेल के पहले दिन भी बारिश ने खलल डाला और 35 ओवर का ही खेल हो पाया। जिसके बाद बारिश और मैदान गीला होने की वजह से दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। 

Ind Vs Ban: कानपुर टेस्ट में Team India की दमदार जीत, ढाई दिन में किया बांग्लादेश टीम ढेर, हो गया क्लीन स्वीप
Ind Vs Ban

Ind Vs Ban: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। बारिश के दखल के बाद भी टीम इंडिया ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए और बांग्लादेशी टीम को ढाई दिन में ही ढेर कर दिया। बारिश के कारण कानपुर टेस्ट में दो दिन बिल्कुल भी खेल नहीं हो सका। फिर भी भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए महज 95 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम सिर्फ 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर ये मैच जीत गई।

मैच ड्रॉ होने का था डर, लेकिन जीती टीम इंडिया

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहली पारी में महज 233 रनों पर ढेर किया। फिर चौथे दिन ही टीम इंडिया ने पहली पारी में 35 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं की और उसने स्कोरबोर्ड पर 285 रन लगा दिए। भारतीय टीम की इस बैटिंग से अचानक कानपुर टेस्ट ड्रॉ से नतीजे की ओर जाने लगा। इसके बाद पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 146 रनों पर ढेर कर दिया और फिर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने बेहतरीन बैटिंग कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें खुद बॉलिंग कर खुद ही लपका कैच, एक विकेट लेते ही जडेजा ने कर ली दिग्गजों की लिस्ट में एंट्री

ढाई दिन में बांग्लादेशी ढेर

कानपुर टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जुगलबंदी देखने को मिली। दरअसल, जब खेल के पहले दिन भी बारिश ने खलल डाला और 35 ओवर का ही खेल हो पाया। जिसके बाद बारिश और मैदान गीला होने की वजह से दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। माना जा रहा था कि ये मैच ड्रॉ हो जाएगा और टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नुकसान होगा। लेकिन गंभीर-रोहित के इरादे अलग थे और उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेलकर मैच जीतने की ठानी।

बना दिए रिकॉर्ड, बरकरार नंबर-1 का ताज

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाकर इतिहास बना दिए। आपको बता दें, कानपुर टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को गेंदबाजों का भी साथ मिला और बुमराह-अश्विन और जडेजा की तिकड़ी ने बांग्लादेश की हार तय कर दी। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने कमाल करते हुए सिर्फ 51 गेंदों में 72 रन बना लिए। वहीं, दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्ले से 51 रन निकले। यशस्वी जायसवाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में और मजबूत हो गई है और वो नंबर 1 की कुर्सी पर बरकरार है।