Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

योग दिवस पर योगमय हुई सूर्यनगरी, लोगों को योग के प्रति किया गया जागरुक

International Yoga Day: जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल समेत तमाम नेता और अधिकारी शामिल हुए।

 

This browser does not support the video element.

International Yoga Day: जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज,सरकारी कार्यालयों,निजी शिक्षण संस्थानों हर जगह योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं  राजकीय उम्मेद स्टेडियम में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल शामिल हुए।

‘योग करने से मिलेगी मानसिक संतुष्टि’

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि योग करने से मानसिक संतुष्टि और शारीरिक सुख की प्राप्ति होती है। योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है।उन्होंने कहा की हम सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए।

बड़ी संख्या में शामिल हुए अधिकारी और नेता

पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई और नारायण पंचारिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, एडीएम दीप्ति शर्मा और सुनीता पंकज ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया। कार्यक्रम में भाजपा एमएलए अतुल भंसाली और बीजेपी नेता नरेश सुराणा भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान लोगों को योग के प्रति जागरुक किया गया।

बाइट- जोगाराम पटेल, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार 

रिपोर्ट- सुधीर पाल