राजस्थान में रामभक्तों के लिए आई सबसे बड़ी गुड न्यूज, सीधे मिलेगी अब अयोध्या को सातों दिन फ्लाइट, होगा इतना किराया
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 जुलाई से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरु कर दी हैं. यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी.
राजस्थान में रहने वाले रामभक्तों के लिए ये खबर बड़ी काम की है. क्योंकि अब जयपुर से अयोध्या दूर नहीं. दरसल, जयपुर से अयोध्या की कनेक्टीविटी के सीधी उड़ान शुरू करने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें -
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 जुलाई से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरु कर दी हैं. यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी. साथ ही हफ्ते में तीन दिन एक और फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी.
जयपुर से अयोध्या के बीच दो फ्लाइट
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नई विमान सेवाएं शुरू की गयी हैं. सोमवार से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से अयोध्या तक सीधी उड़ान की शुरूआत की है. यह सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी.
उड़ान संख्या IX-764 (186 सीटों वाला विमान) फ्लाइट हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को सुबह 10:35 बजे उड़ान भरेगी. साथ ही मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को 10:40 पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा. जबकि फ्लाइट संख्या IX - 765 हर दिन जयपुर से अयोध्या के लिए 12:25 बजे उड़ान भरेगी.
पहले दिन ही फ्लाइट फुल
आज पहली फ्लाइट ने जयपुर से अयोध्या के लिए उड़ान भरी. पहले दिन संचालित फ्लाइट 186 यात्रियों के साथ पूरी फुल रही. वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.