पेशी पर आए कैदी की हालत बिगड़ी, चक्कर खाकर गिरा, अस्पताल में भर्ती
जोधपुर में भीषण गर्मी है. जिसके चलते राजस्थान हाईकोर्ट के हेरिटेज भवन में पेशी पर आए एक कैदी की तबीयत बिगड़ गई. पेशी के बाद लौटते समय गर्मी में चक्कर आने से गिर गया.
जोधपुर में भीषण गर्मी है. जिसके चलते राजस्थान हाईकोर्ट के हेरिटेज भवन में पेशी पर आए एक कैदी की तबीयत बिगड़ गई. पेशी के बाद लौटते समय गर्मी में चक्कर आने से गिर गया. ऐसे में पेशी पर लेकर आए कांस्टेबल भवानी सिंह ने उसे संभाला और लोगों की मदद से बेंच पर लेटाया है.
तबीयत बिगड़ी देख कैदी को कोर्ट स्थित डिस्पेंसरी में ले जाया गया. जहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल जाने के लिए सलाह दी. कैदी को एमजीएच अस्पताल ले जाया गया. वहां इमरजेंसी में उसे भर्ती करवाया गया.
जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी कालूराम की 5 नंबर कोर्ट में पेश होना था. इसके चलते अन्य कैदियों के साथ उसे कोर्ट लाया गया. जहां कोर्ट की जेल में रखा गया. पेशी का नंबर आने पर उन्हें कोर्ट पर पेश किया गया है. पेशी के बाद वापस कोर्ट से जेल ले जाते समय तबीयत बिगड़ गई. उन्हें डिस्पेंसरी ले जाएगा. वहां से एमजीएच रेफर किया गया. वहां पर एमरजेंसी पर इलाज किया गया. कैदी कालूराम ने बताया कि उसे मिर्गी आई है. उसको लेकर अस्पताल लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया.
रिपोर्ट - सुधीर पाल