Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जोधपुर में राष्ट्रीय पक्षी की मौत से हड़कंप, 20 मोर एक साथ मृत अवस्था में मिले, हीट वेव की आशंका या पानी की कमी से मौत

जोधपुर लूणी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय पक्षी मोर की 20 डेड वॉडी एक साथ मिली।

जोधपुर में राष्ट्रीय पक्षी की मौत से हड़कंप, 20 मोर एक साथ मृत अवस्था में मिले, हीट वेव की आशंका या पानी की कमी से मौत

जोधपुर लूणी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय पक्षी मोर की 20 डेड वॉडी एक साथ मिली। बताया गया कि रेंदड़ी गांव क्षेत्र में 20 मोर मृत अवस्था में मिले हैं। घटना से ग्रामीणों में रोष व्यापत है। जानकारी के मुताबिक सुबह गांव के लोग पास के तालाब पर गये हुए थे जहां उन्हे मोर मृत अवस्था में मिले, घटना की सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा जिसके बाद पुलिस बुलाई गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है बताया गया कि हीट वेव के चलते या पानी की कमी से मोरों की मौत हुई होगी।

जीव प्रेमियों ने दुख जताया

पर्यावरण व वन्य जीव प्रेमियों ने बताया कि गांव लूणी रेदड़ी गांव के सरहद में तालाब के पास 20 राष्ट्रीय पक्षी मर मृत मिले जिसमें से अधिकांश पेड़ों पर लटकते हुए और नीचे गिरे हुए थे। प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- सुधीर पाल