Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

 पहला चुनाव हारने से लेकर सीएम बनने तक का वसुंधरा का सफर

1984 में अपने पहले चुनाव में वसुंधरा राजे बुरी तरह से हार गईं. इसके बाद वो राजस्थान चली गईं और धौलपुर के पूर्व राजघराने की बहू बनी और यहीं से सियासत शुरु की. राजस्थान ने उन्हें ऐसे हाथों हाथ लिया कि वो राजस्थान की राजनीतिक की महारानी बनीं.

 पहला चुनाव हारने से लेकर सीएम बनने तक का वसुंधरा का सफर

आज वसुंधरा राजे सिंधिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक तेज तर्रार नेता के साथ ही राजस्थान की पूर्व सीएम हैं वसुंधराजे सिंधिया. राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के साथ साथ बीजेपी में आज उनकी एक दमदार हैसियत है.
 
ग्वालियर राजघराने की बेटी
वसुंधरा राजे सिंधिया का मध्यप्रदेश से गहरा नाता है. वसुंधरा राजे ग्वालियर के पूर्व सिंधिया राजघराने की बेटी हैं. वसुंधरा ग्‍वालियर में ही जन्‍मीं, यहीं पली-बढ़ीं और यहीं से ही अपने राजनैतिक केरियर की शुरुआत की.

पहले चुनाव में बुरी तरह हारीं 
1984 में अपने पहले चुनाव में वसुंधरा राजे बुरी तरह से हार गईं. इसके बाद वो राजस्थान चली गईं और धौलपुर के पूर्व राजघराने की बहू बनी और यहीं से सियासत शुरु की. राजस्थान ने उन्हें ऐसे हाथों हाथ लिया कि वो राजस्थान की राजनीतिक की महारानी बनीं.

राजस्थान के धौलपुर रियासत के हेमंत सिंह से उनकी शादी तो हुई, लेकिन दोनों में निभी नहीं. ऐसे में वसुंधरा अपने बेटे दुष्‍यंत के साथ अपने मायके ग्‍वालियर आ गईं. 
वसुंधरा की मां राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ से जुड़ी थीं और एमपी में बीजेपी की दिग्गज नेताओं में रहीं. वसुंधरा के भाई माधवराव सिंधिया भी कांग्रेस में अहम मुकाम हासिल कर चुके थे.
वसुंधरा राजे की राजनैतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने में उनकी मां राजमाता सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने वसुंधरा को 1984 में लोकसभा चुनाव में उतार दिया.
वसुंधरा भिंड-दतिया संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ीं. हालांकि वे जीत नहीं सकीं। वसुंधरा कांग्रेस के प्रत्याशी राजा कृष्ण सिंह जूदेव से पराजित हो गईं.
इसके बाद वसुंधरा ने ग्वालियर छोड़ा और दुष्यंत को लेकर धौलपुर में रहने लगीं. और खुद को राजस्थान की बहू के रूप में पेश भी किया.यही उनके राजनैतिक जीवन का टर्निंग प्वाइंट बन गया. राजनीति में उनका ऐसा सिक्का जमा कि वो पांच बार MP बनीं और छह बार विधायक रहीं. उनका सफर यहीं नहीं रुका वो दो बार राजस्थान की सीएम भी बनीं.