Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

ग्रामीणों के प्रतिनिधि मडंल ने एसपी से की मुलाकात, कुआं गांव में चोरी की घटनाओं को लेकर मुलाकात

डूंगरपुर जिले के कुआं गाँव में चोरों ने ज्वेलरी और कपड़े की दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. वहां से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गए.

ग्रामीणों के प्रतिनिधि मडंल ने एसपी से की मुलाकात, कुआं गांव में चोरी की घटनाओं को लेकर मुलाकात

डूंगरपुर जिले के कुआं गाँव में चोरों ने ज्वेलरी और कपड़े की दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. वहां से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गए. गांव की दो दुकानों से लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ले जाने की घटना को लेकर कुआं गांव के व्यापारियों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया.

एसपी निवास के सामने प्रदर्शन
व्यापारियों और ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्डल चोरी की इस वारदात को लेकर एसपी से मिलने डूंगरपुर एसपी निवास पर पहुंचा, लेकिन एसपी प्रतिनिधि मडंल से नहीं मिलीं. उन्हें एसपी कार्यालय पहुंचने को कहा. इस पर बडी संख्या में यहां पहुंचे व्यापारियों और ग्रामीणों के प्रतिनिधि मडंल ने आक्रोश जताते हुए एसपी निवास के समक्ष पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

थाने से 500 मीटर दूरी पर चोरी
इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल वसुंधरा विहार स्थित एसपी कार्यालय पहुंचा और एएसपी को ज्ञापन सौंपा. गौर करने की बात है ति बदमाशों ने कुआं पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी की। बदमाश दोनों दुकानों से लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ले गए थे. रात्रि में दुकानों में चोरी की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस की गश्त व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया.

सूचना पर कुआं पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. एक ही रात में दो दुकानों से लाखों  के जेवरात और नगदी चुरा ले जाने की इस घटना को लेकर व्यापारियों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. कुछ समय पूर्व थाना क्षेत्र के दरियाटी गांव में चार दुकानों के ताले टूटे थे, लेकिन पुलिस उक्त वारदात का भी अब तक खुलासा नहीं कर पाई है.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने रविवार को गांव का बाजार बंद रख अपना विरोध जताया. कुआं गांव के व्यापारियों और ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्डल बड़ी संख्या में बढती चोरी की वारदातों को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक के निवास पर पहुंचा.

प्रतिनधि मण्डल के लोग एसपी के निवास के बाहर  डे रहकर एसपी से मिलने का इंतजार करते रहे लेकिन घंटे भर बाद भी एसपी के बाहर नहीं आने और मिलने से इंकार करने और उन्हे एसपी कार्यालय जाने का कहने पर लोगों ने आक्रोश जताया. एसपी निवास के समक्ष पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद सभी लोग वसुंधरा विहार स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे और एएसपी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा.

कुआं ग्राम पंचायत की सरपंच शर्मीला डामोर ने बताया कि वह ग्रामीणों और व्यापारियों के साथ दो घंटे से एसपी निवास के बाहर खड़ी रहीं लेकिन एसपी ने उनसे मिलने की हिमाकत तक नहीं की. उन्होंने क्षेत्र में बढती चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए कहा कि थाने पर शिकायत करने पर थाना प्रभारी कहते हैं कि चोरियां तो होती रहती हैं. सरपंच और ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. ग्रामीणों ने चोरी की वारदातों का शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की.

रिपोर्ट- सादिक़ अली