Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कांग्रेस नेता सचिन पायलट से देर रात मिलने पहुंचे कार्यकर्ता, राजस्थान में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

जयपुर ब्यूरो, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में विधायक सचिन पायलट से देरा रात कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी. 

This browser does not support the video element.

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश देखने वाला है. कांग्रेस ने दस साल के सूखे को खत्म करते हुए राजस्थान में  11 सीट जीतने में कामयाब हुई है. गुरूवार देर रात राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधायक सचिन पायलट से देर रात उनके निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ता मिलने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने पायलट को चुनाव में हुई पार्टी की जीत की बधाई दी.

6 सीटों पर सचिन के उम्मीदवार की जीत

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान की 11 सीटों पर जीत हासिल की है. जिसमें से 8 सीटों पर कांग्रेस और 3 तीनों पर सहयोगी पार्टी के उम्मीदवार जीते है. इन 8 सीटों में से 6 सीटो में सचिन पायलट के समर्थक वाले प्रत्याशी जीते है. ये जीत सीधे दौर पर सचिन पायलट की जीत मानी जा रही है.



पार्टी में का बढ़ सकता है पायलट का कद

राजस्थान में कांग्रेस की जीत का सबसे बड़ा श्रेय सचिन पायलट को जा रहा है. सचिन के समर्थक वाले 6 प्रत्याशी चुनाव जीते है. जबकि अशोक गहलोत अपने बेटे वैभन गहलोत को चुनाव जीताने में असफल रहे. जिससे आने वाले वक्त में  सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने पायलेट का कद बढ़ने की संभावना पूर्ण रूप से  मानी जा रही है.