Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कार्य सिमित बैठक: उपचुनाव को लेकर भाजपा एक्टिव, प्रदेशाध्यक्ष बोले- बीजेपी को हराने के लिए चूहे,बिल्ली ने हाथ मिलाया

डंगरपुर, जिला समिति बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बीएपी और कांग्रेस गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा,’भाजपा को हराने के लिए चूहे औऱ बिल्ली ने हाथ मिलाया है’।

कार्य सिमित बैठक: उपचुनाव को लेकर भाजपा एक्टिव, प्रदेशाध्यक्ष बोले- बीजेपी को हराने के लिए चूहे,बिल्ली ने हाथ मिलाया

राजस्थान में साल के अंत में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है. इस कड़ी में डूंगरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक  शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित की गई | बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, सांसद मन्नालाल रावत,पूर्व सांसद कनक मल कटारा, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया, पूर्व मंत्री सुशील कटारा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे | बैठक में मानगढ़ धाम पर बीएपी नेताओं के बयानों को लेकर भाजपा के आदिवासी नेताओं ने जमकर निशाना साधा। वही प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किये |

‘भाजपा को हराने के लिए चूहे और बिल्ली ने समझौता किया’

शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि डूंगरपुर बांसवाड़ा में के प्रत्याशी को हराने चूहे और बिल्ली (कांग्रेस ओर बीएपी) को समझौता करना पड़ा। दोनों में अकेला चुनाव लड़ने की हिम्मत तक नहीं। जोशी ने बीएपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बोलते है जोहार सलाम। इस क्षेत्र को किस दिशा में ले जाना चाहते है। आदिवासियों ने हमारे धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए अंग्रेजो को खदेड़ दिया। सीने पर गोली खाई। मुगलों से नाक रगड़वा दी। वे धर्म और संस्कृति से कभी विचलित होने वाले नहीं है। हम सर्वमंगल की कामना के साथ आगे बढ़ रहे है।

राहुल गाँधी पर साधा निशाना

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों भाई बहिन ने ईसाई धर्म की शिक्षा ली है। वायनाड में जाकर कुछ हो जाते है, अमेठी में जाकर कुछ ओर रायबरेली में कुछ। उन्होंने कहा कि हम सब धर्मों का सम्मान करने वाले लोग है। लेकिन हमारे धर्म का कोई अपना करे ये बर्दाश्त नहीं होगा।

‘आदिवासी हमेशा से हिन्दू था, हिंदू है और हिन्दू ही रहेगा’

टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि आदिवासी हमेशा से हिन्दू था, हिंदू है और हिन्दू ही रहेगा। लेकिन वे मानगढ़ की पवित्र धरती को पवित्र कर कहते है कि माताएं सिंदूर नहीं लगाएं, मंगलसूत्र नहीं पहने ये आदिवासी समाज में सुहाग की निशानी है। ये लोग समाज को गुमराह कर रहे है। इस  क्षेत्र में जातिवाद का जहर घोल रहे है।

चौरासी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने में जी जान से जुट जाने का आव्हान किया गया।

रिपोर्ट- सादिक अली