Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स की शानदार जीत, IPL 2024 में पहली बार किसी गेंदबाज के खाते में आया धोनी का विकेट

IPL: पंजाब किंग्स के खिलाफ एम चिदंबरम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल का 49वां मैच खेल रही है। मैच में सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स की शानदार जीत, IPL 2024 में पहली बार किसी गेंदबाज के खाते में आया धोनी का विकेट
Pic Credit: X

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ एम चिदंबरम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल का 49वां मैच खेल रही है। मैच में सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। हालांकि उनसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी के 14 रन फैंस को सबसे अधिक पैसा वसूल लगे। इसी मैच के साथ एमएस धोनी आईपीएल 2024 में पहली बार आउट भी हुए, लेकिन अभी तक भी कोई गेंदबाज माही का विकेट नहीं ले सका है।

MS Dhoni आईपीएल में पहली बार हुए आउट

आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक आइकन बन चुके टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी भी फ्रेंचाइजी के साथ हैं। मैच में टीम के प्रदर्शन पर फैंस का उतना ध्यान नहीं रहता है, जितना महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी पर रहता है। इस मैच में भी चेन्नई के फैंस को निराशा हाथ नहीं लगी। क्योंकि एमएस धोनी आखिरी समय में बल्लेबाजी करने के लिए फ्रिज पर पहुंच गए और ताबड़तोड़ तूफानी बल्लेबाजी भी शुरू कर दी:दरअसल सीएसके की पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह की एक गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। गायकवाड़ ने मैच में 62 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद भी एमएस धोनी के 14 रन फैंस को सबसे अधिक प्रभावित कर पाए। उन्होंने 11 गेंद में 127.27 के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली। पारी में उनके बल्ले से 1 चौका और एक शानदार छक्का भी आया। हालांकि एमएस धोनी 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर एक रन अधिक बनाने के प्रयास में रन आउट हुए।

पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी

पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो टीम ने सूखे मैदान का फायदा उठाते हुए स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई।राहुल चाहर और हरप्रीत बरार ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 17 और 16 रन दिए साथ ही 2-2 विकेट झटके। वहीं, बात करें तेज गेंदबाजी की तो कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

बेयरिस्टो-रूसो ने दिला दी जीत

पंजाब के बल्लेबाजों ने भी चेन्नई पर आते ही प्रहार करना शुरू कर दिया। हालांकि, सीएसके को सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन का विकेट जल्दी मिल गया। लेकिन इसके बाद राइली रूसो और जॉनी बेयरिस्टो की पारी से मुकाबले में पंजाब का पलड़ा भारी नजर आया। बेयरिस्टो ने 46 जबकि रूसो ने 43 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया। इन दोनों के विकेट के बाद कप्तान सैम करन और शशांक सिंह ने जीत पंजाब की झोली में डाल दी। आईपीएल 2024 में लखनऊ के बाद पंजाब ने सीएसके को घर में धूल चटाई है।