Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

हर्षित राणा पर फ्लाइंग किस के लिए लगा था जुर्माना और बैन, जीत के बाद SRK ने फ्लाइंग किस देकर पूरी टीम से मनवाया जश्न

बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद को हराते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद सभी ने जमकर सेलिब्रेट किया, किंग खान शाहरुख खान जीत के तुरंत बाद अपने आइकानिक पोज से स्टैंड्स में दर्शकों का अभिवादन करते नजर आए, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। ग्राउंड पर भी केकेआर की टीम ने खूब सेलिब्रिट किया।

हर्षित राणा पर फ्लाइंग किस के लिए लगा था जुर्माना और बैन, जीत के बाद SRK ने फ्लाइंग किस देकर पूरी टीम से मनवाया जश्न
हर्षित राणा पर फ्लाइंग किस के लिए लगा था जुर्माना और बैन, जीत के बाद SRK ने फ्लाइंग किस देकर पूरी टीम से मनवाया जश्न

बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद को हराते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद सभी ने जमकर सेलिब्रेट किया, किंग खान शाहरुख खान जीत के तुरंत बाद अपने आइकानिक पोज से स्टैंड्स में दर्शकों का अभिवादन करते नजर आए, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। ग्राउंड पर भी केकेआर की टीम ने खूब सेलिब्रिट किया।

ट्रॉफी के साथ फ्लाइंग किस वाला पोज

कप्तान श्रेयस अय्यर ट्रॉफी लेकर अपनी टीम के साथ पहुंचे, फिर शाहरुख खान विथ फैमिली और टीम के साथ एक फोटो खिचवाने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभी को फ्लाइंग किस देकर पोज करने को कहा। सभी खिलाड़ियों ने इसकी तरह पोज करके सेलिब्रेट किया। खुद शाहरुख और टीम के सभी खिलाड़ी के साथ ही सपोर्ट स्टाफ ने कैमरे के सामने फ्लाइंग किस दिया। लेकिन इसी दौरान हर्षित पर प्लाइंग किस के लिए ही लगाया गया जुर्माना भी याद आ गया।

जब फ्लाइंग के लिए बीसीसीआई ने लगाया था जुर्माना

फ्लाइंग किस आईपीएस के इस सीजन में काफी चर्चा में रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट कर फ्लाइंग किस दिया था। इसके बाद उनपर जुर्माना लगाया गया था। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के मैच में हर्षित ने ऐसा करने की कोशिश की। इस बार बीसीसीआई ने उनपर एक मैच का बैन ठोक दिया। अब आईपीएल जीतने के बाद जब केकेआर के फ्लाइंग किस वाला जश्न मनाया, तो मानों ऐसा ही लग रहा है कि वे बीसीसीआई को चिढ़ा रहे हैं।

तीसरी बार जीती ट्रॉफी

चेपॉक के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। उनकी टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। रसेल ने तीन जबकि स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। केकेआर ने 11वें ओवर में मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। क्वालीफायर-1 में भी अय्यर ने फिफ्टी ठोकी थी।