IND vs AUS: ऋषभ पंत ने किया एडम गिलक्रिस्ट के साथ प्रैंक, महान विकेटकीपर ने कहा, 'मैं चौंक गया...' Watch Video
एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत को 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। लेकिन मुकाबला समाप्त होने से पहले ऋषभ पंत को मैदान पर मस्ती करते देखा गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के साथ प्रैंक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सबसे बेहतर विकेटकीपर खिलाड़ियों का जिक्र होते ही बतौर भारतीय फैंस सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी का नाम जहन में आता है। वहीं, भी मौजूदा समय के सबसे अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल हैं। लेकिन ये दोनों लीजेंड खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट के मुरीद हैं। एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच स्लैजिंग देखने को मिली, लेकिन अब फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाता एक वीडियो भी वायरल है।
ऋषभ पंत और एडम गिलक्रिस्ट का वीडियो हुआ वायरल
एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत को 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। लेकिन मुकाबला समाप्त होने से पहले ऋषभ पंत को मैदान पर मस्ती करते देखा गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के साथ प्रैंक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एडिलेड टेस्ट में तीसरे दिन जब भारतीय पारी 175 रनों पर ऑलआउट हो गई। तभी इनिंग्स ब्रेक के समय ऋषभ पंत पीछे से आए और अपने हाथों से गिलक्रिस्ट की आंखों को ढक दिया। इस मजेदार घटना का कमेंटेटर्स भी भरपूर आनंद लेते दिखे। जैसे ही गिलक्रिस्ट ने पंत को पहचाना तो उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और ये तस्वीरें फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं। महान खिलाड़ी गिलक्रिस्ट ने बाद में बताया कि वो पंत की इस हरकत से चौंक उठे थे।
टीम इंडिया को मिली 10 विकेट से हार
मैंच में ऋषभ पंत ने दोनो पारियों में क्रमशः 21 और 28 रन बनाए। मैच की बात करें, तो एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। सभी धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। नीतिश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। बदले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 337 रन बना लिए। फिर दूसरी पारी में भी भारतीय टीम कुछ खास परफॉर्मेंस करने में नाकाम रही और 175 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस पारी में भी नीतिश कुमार रेड्डी के बल्ले से सबसे ज्यादा 42 रन निकले। बदले ऑस्ट्रेलिया टीम ने 19 रन बनाकर जीत हासिल कर ली और सीरीज 1-1 की बराबरी पर कर ली।