आंखों में अंगारे लिए मैदान में उतरे संजू सैमसन, चौके-छक्कों का लगाया सात समंदर पार अंबार, गुच्छों में तोड़े रिकॉर्ड्स
खबरों की मानें तो संजू सैमसन ने आते ही बल्ले से ऐसी धुनाई गेंदबाजों की करी जिसे देखकर कप्तान भी हैरत में पड़ जाए, बता दें संजू सैमसन को हाल ही में ओनपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रोहित के उत्तराधिकारी का नहीं चला था बल्ला, सूर्या के भी बल्ले ने भी दे दिया था जवाब, फिर आंखों में अंगारे लिए संजू सैमसन ने ऐसी अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की जिसने सात समंदर पार तहलका मचाकर रख दिया, जो रोहित-कोहली से लेकर धोनी क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं कर पाए उसे संजू सैमसन ने कर दिखाया है और विदेशी धरती पर ऐसा डंका बजाया है जिसने हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। संजू ने न सिर्फ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी, बल्कि एक दो नहीं गुच्छों में रिकॉर्ड् बनाकर इतिहास के पन्नों को पलटकर रख दिया है।
इसे भी पढ़िये -
संजू की पारी के चलते बना 200+ का स्कोर
बता दें संजू सैमसन ने उस वक्त पारी को संभाला जब टीम को उनकी जरूरत थी, संजू ने 50 गेंदों पर 107 रन बनाए, इस दौरान उनका साथ तिलक वर्मा ने दिया जिसने 33 रनों की आतिशी पारी खेली, संजू की धमाकेदार बैटिंग के चलते टीम इंडिया ने फिर एक बार 200 के ऊपर का स्कोर T-20 मैच में बनाया, जिसे बनाने में अफ्रीकी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिएजबकि संजू सैमसन ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो अभी तक कोई भारतीय नहीं बना पाया है। जिसने हर किसी को गदगद कर दिया है।
धोनी को छोड़ा संजू सैमसन ने पीछे
खबरों की मानें तो संजू सैमसन ने आते ही बल्ले से ऐसी धुनाई गेंदबाजों की करी जिसे देखकर कप्तान भी हैरत में पड़ जाए, बता दें संजू सैमसन को हाल ही में ओनपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वो मैनेजमेंट के भरोसे पर भी खरे उतरे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और एक खास लिस्ट में एमएस धोनी को भी पछाड़ दिया है
T-20 करियर में लगातार दूसरा शतक ठोका
रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन ने इस मैच में 27 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ और फिर 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 50 गेंदों पर कुल 107 रन बनाए। इस दौरान संजू सैमसन ने 7 चौके और 10 छक्के जड़े। बता दें, संजू सैमसन के टी20 करियर का ये दूसरा शतक है। संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर के दौरान कुल 3 बार बतौर विकेटकीपर 50+ रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने विकेटकीपर की एक लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, एमएस धोनी ने बतौर विकेटकीपर टी20 में 2 बार 50+ स्कोर बनाया था। वहीं, संजू सैमसन के बतौर विकेटकीपर टी20 में अब तीन 50+ स्कोर हो गए हैं।
ईशान किशन के रिकॉर्ड की बराबरी
इतना ही नहीं संजू सैमसन अब भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में ईशान किशन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दरअसल ईशान किशन ने भी भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टी20 में 3 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, केएल राहुल, ऋषभ पंत और धोनी ने 2-2 बार ये कारनामा किया है। खबरों की मानें तो एक और रिकॉर्ड संजू ने अपने नाम किया है। दरअसल संजू सैमसन लगातार दो टी20I शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए है साथ ही ओवरऑल वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। संजू से पहले फ्रांस के गुस्ताव मैकेन, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो और इंग्लैंड के फिल साल्ट ऐसा कमाल कर चुके हैं।