Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

T-20 word cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच हुआ हाइवोल्टेज मैच, भारत के धुरंधरों ने 47 रन से मैच किया अपने नाम

T20 World Cup 2024 में सुपर 8 मुकाबला भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबला कांटे की टक्कर वाला रहा. इस मैच को भारत ने 47 रनों से जीत लिया. 

T-20 word cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच हुआ हाइवोल्टेज मैच, भारत के धुरंधरों ने 47 रन से मैच किया अपने नाम

ये पूरा मुकाबला कांटे की टक्कर वाला रहा. इस मैच को भारत ने 47 रनों से जीत लिया. 20 ओवर के मैच में अफगानिस्तान ने 135 रन बनाए. 20 ओवर की आखिरी गेंद में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार कैच लपक कर क्रिकेट में रोमांच ला दिया,दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला गया.

कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए है, आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ जिससे दर्शक निराश दिखे. मैच की शुरुआत में अफगानिस्तान के गेंदबाज एक ओर भारतीय खिलाड़ियों को जहां छकाते हुए दिखे. तो वहीं कहीं मैचों में खराब फॉर्म से जूझने वाले सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई.

अफगानिस्तान की शानदार बॉलिंग ऑर्डर

वहीं अफगानिस्तान की टीम की अगर बात की जाए तो बॉलिंग ऑर्डर शानदार रहने के साथ उनका बैटिंग ऑर्डर भी ठीक ठाक ही चलता पाया गया, वहीं लास्ट के ओवर्स में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मैच का रुख बदल दिया और 47 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया की फाइनल तक की राह आसान नहीं

टीम इंडिया जैसे तैसे ये मैच जीत गई लेकिन इस जीत के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्रिकेट के जानकारों की अगर बात माने तो ये मैच तो टीम इंडिया जीत गई लेकिन जिस तरह से टीम का प्रदर्शन रहा उसके लिए ये कहना गलत नहीं होगा की फाइनल तक पहुंचने में टीम के लिए राह आसान नहीं है. अगर टीम इसी तरह का प्रदर्शन करती रही तो फाइनल मैच जीतना उसके लिए आसान नहीं होगा.