T20 World Cup 2024: BAN पर जीत के साथ पहली बार AFG पहुंची सेमीफाइनल में, सड़क पर उतरे अफगानी फैंस, जमकर मनाया जश्न
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जिसका जश्न फैंस ने सड़क पर उतरकर मनाया है।
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है, अब अफगान टीम की भिड़त फाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका से होगी। लेकिन सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचने की खुशी अफगान फैंस ने बड़े ही धूम से मनाई। जिसके वीडियो भी वायरल हो रहा हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी शेयर किया वीडियो
जीत की खुशी मनाते फैंस का वीडियो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी शेयर किया है। एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,” #T20WorldCup के सेमीफाइनल में #AfghanAtalan के क्वालीफिकेशन का जश्न मनाने के लिए क्रिकेट फैंस पकतिया प्रांत में एकत्र हुए।”
Cricket fans gather in Paktia province to celebrate 's qualification for the Semi-Finals. ?https://t.co/26GhawhaIi | | |
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials)