चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब अख्तर ने दे दिया भड़काने वाला बयान, बोले 'इंडिया जाओ वहीं मारकर आओ' Watch Video
शोएब अख्तर ने कहा कि ज्यादा रेवेन्यू मिले, इस पर पाकिस्तान का फैसला एकदम सही है। लेकिन बात अगर भविष्य में भारत जाकर ICC टूर्नामेंट खेलने की है तो लगता है कि उस पर पाकिस्तान पीछे नहीं हटना चाहिए। उसे दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया जाओ, वहीं खेलो और उन्हें वहीं मारके आओ।
2025 के वेन्यू को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच असहमति के चलते टुर्नामेंट को लेकर कई सवाल है। अब मामला आईसीसी के हाथ में है, जहां पर पाकिस्तान बोर्ड द्वारा दो कंडीशन रखी गई हैं। इन कंडीशन में रेवेन्यू और पाकिस्तान टीम के भारत न जाने की बात कही गई है। जिसपर अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने एक भड़कीला बयान दे दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी की उलझन के बीच शोएब अख्तर का बयान
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी चैनल से इंटरव्यू देते हुए कहा कि टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल में खेले जाने पर वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रेवेन्यू बढ़ाने वाली बात से सहमत हैं। हालांकि वो PCB की दूसरी डिमांड से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम क्यों नहीं जाएगी इंडिया, जरूर जानी चाहिए।
रेवेन्यू बढ़ाने की मांग से सहमत हैं शोएब
शोएब अख्तर ने कहा कि ज्यादा रेवेन्यू मिले, इस पर पाकिस्तान का फैसला एकदम सही है। लेकिन बात अगर भविष्य में भारत जाकर ICC टूर्नामेंट खेलने की है तो लगता है कि उस पर पाकिस्तान पीछे नहीं हटना चाहिए। उसे दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया जाओ, वहीं खेलो और उन्हें वहीं मारके आओ।
आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ताजा डेवलपमेंट के मुताबिक, भारत के मैच दुबई में होंगे। उसके अलावा भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनस में पहुंचता है तो वो दोनों मैच भी वहीं होंगे। लेकिन, अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में नहां पहुंचा तो फिर वो दोनों मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।