Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

पाकिस्तान में दूध 210 रुपए लीटर, तो चावल 400 पार, महंगाई से आम लोग हो रहे परेशान

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई की कई खबरें बीते लंबे समय से सामने आ रही हैं। पड़ोसी देश भले ही इसके पीछे की वजहों को बताकर, अपनी नाकामयाबी छुपाने की कोशिश करें। लेकिन पाकिस्तान की बढ़ती महंगाई ने वहां के बाशिंदों की नींदें उड़ा रही हैं। एक ओर तो पाकिस्तान विश्वमंच पर देश की प्रगति की तारीफें करता नहीं थकता, लेकिन दूसरी ओर देश के अंदर आम आदमी महंगाई का शिकार हैं। हाल ही में पाकिस्तान में दूध के दाम में फिर से इजाफा देखने को मिला।

पाकिस्तान में दूध 210 रुपए लीटर, तो चावल 400 पार, महंगाई से आम लोग हो रहे परेशान
पाकिस्तान में दूध 210 रुपए लीटर, तो चावल 400 पार, महंगाई से आम लोग हो रहे परेशान

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई की कई खबरें बीते लंबे समय से सामने आ रही हैं। पड़ोसी देश भले ही इसके पीछे की वजहों को बताकर, अपनी नाकामयाबी छुपाने की कोशिश करें। लेकिन पाकिस्तान की बढ़ती महंगाई ने वहां के बाशिंदों की नींदें उड़ा रही हैं। एक ओर तो पाकिस्तान विश्वमंच पर देश की प्रगति की तारीफें करता नहीं थकता, लेकिन दूसरी ओर देश के अंदर आम आदमी महंगाई का शिकार हैं। हाल ही में पाकिस्तान में दूध के दाम में फिर से इजाफा देखने को मिला।

खाने की चीजों के दाम ने उड़ा दी नींद

पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों पर बढ़ती महंगाई ने लोगों की थाली से रोटी और बच्चों के मुंह से दूध छीन सा लिया है। ये हम नहीं बल्कि लगातार बढ़ते दाम कह रहे हैं। पाकिस्तान में आटा से लेकर दूध तक के दाम आसमान पर जा पहुंचें हैं। लोग 200 रुपये लीटर से भी महंगा दूध खरीदकर पी रहे हैं, जबकि एक किलो आटा खरीदने के लिए 800 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।  

दूध की कीमत 200 पार

पाकिस्तान में दूध के दाम 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों को बेहाल कर रखा है। यहां डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की मांगों को हरी झंडी दिखाते हुए कराची कमिश्नर ने दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद पाकिस्तान शहर में एक लीटर दूध की कीमत 210 पाकिस्तानी रुपये है।

अभी बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

पेट्रोल-डीजल से लेकर बिजली-गैस तक के दाम अभी बढ़ सकते हैं। सरकार की तमाम कोशिशें फेल नजर आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो दूध के दाम में 50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन ये 10 रुपये प्रति लीटर ही बढ़े हैं। हालांकि, दूध के उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए डेयरी फार्मर्स कराची के अध्यक्ष मुबाशेर कादिर अब्बासी ने भी संकेत दिए हैं कि शहर के लोगों की मुश्किलें आगे भी बढ़ सकती हैं और जल्द ही दूध की कीमत में और 50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

इसी के साथ ही पाकिस्तान की राजधानी कराची में दूध, आटा, दाल चावल से लेकर केला-सेव तक काफी महंगे होते जा रहे हैं। पाकिस्तान में एक किलो चावल 200 रुपये से 450 रुपये प्रति किलोग्राम, सेव 150 से 400 रुपये किलो में बिक रहा है। अप्रैल में पाकिस्तान की महंगाई घटकर 17.3 फीसदी हो गई, जो कि बीते दो सालों में सबसे कम है।

पिछले साल चरम पर थी महंगाई

आपको बका दें, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल मई 2023 में पाकिस्तान में महंगाई दर 38 फीसदी के पार पहुंच गई थी, जो कि एशिया में सबसे ज्यादा था।